Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMissing Marriage with 3-year-old girl found

3 दिन पूर्व बच्ची के साथ लापता विवाहिता बरामद

बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधिबाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लोनी गांव से बीते रविवार को अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ गायब हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 20 May 2021 05:23 AM
share Share
Follow Us on

3 दिन पूर्व बच्ची के साथ लापता विवाहिता बरामद

बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के लोनी गांव से बीते रविवार को अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ गायब हुई विवाहिता को बड़े नाटकीय ढंग से वाहन जांच के दौरान फुल्लीडुमर थाना के सहयोग से बरामद कर लिया गया। जिसके बाद विवाहिता और उसके कथित प्रेमी मोनू को उसके बोलेरो के साथ बाराहाट थाना लाया गया। जहां पर बुधवार को विवाहिता के पिता और उसके कथित प्रेमी मोनू के परिजनों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि इस बीच महिला का पति वहां पर नहीं पहुंच सका। ज्ञात हो कि विवाहिता के गायब होने के मामले में मंगलवार को विवाहिता के पति एवं पिता सुनील चौधरी के द्वारा बाराहाट को लिखित आवेदन देते हुए विवाहिता एवं बच्ची की सोशल बरामदगी की गुहार लगाई गई थी। दिए गए आवेदन में विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप रजौन थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी मोनू कुमार पिता संतोष कुमार सिंह पर लगाया गया था। लेकिन जैसे ही बुधवार को विवाहिता के बरामदगी की जानकारी उसके पिता सनी चौधरी को मिली वह थाना पहुंचे और अचानक मामले से यू टर्न ले लिया। उन्होंने इस मामले में किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई शिकायत नहीं करने की बात कही और अपनी बेटी को अपने साथ ले गए। जबकि अपने पूर्व के दिए गए लिखित आवेदन में बनाए गए आरोपी युवक मोनू कुमार को भी उसके पिता को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया जबकि जिस वाहन को पुलिस ने जब्त किया था वह भी पुलिस ने छोड़ दिया।

थानाध्यक्ष एसडी प्रभाकर ने बताया कि 3 दिन लोनी गांव से गायब हुई विवाहिता को बरामद कर लिया गया है। बुधवार को इस मामले में युवती के पिता के द्वारा लिखित तौर पर इस मामले किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं होने की बात कही। इसके बाद उन्हें युवती को सौंप दिया गया।

सीएसपी संचालक से बदमाशों ने लूटे दो लाख रुपए

अमरपुर (बांका)। निज संवाददाता

अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के समीप बदमाशों ने तारडीह के सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए लूट लिया। सीएसपी संचालक अमन कुमार ने बताया कि वह डुमरामा यूको बैंक से दो लाख रुपए निकाल कर बाइक से अपने गांव तारडीह जा रहे थे कि पूर्व से ही उनका पीछा कर रहे बाइक सवार ने लक्ष्मीपुर गांव के समीप धोरैया स्थान के समीप उनकी बाइक को धक्का मार दिया, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए। इस दौरान दोनों बदमाश उनकी ओर दौड़े, उन्होंने उनकी मंशा समझ वहां से भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया तथा देशी पिस्तौल का भय दिखाकर उनका बैग जिसमें रुपया रखा था, छीन लिया साथ ही मोबाइल भी छीन कर डुमरामा की ओर भाग गए। उन्होंने थाना पंहुच कर घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने घटना की सूचना मिलने पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

गांवों में मिल रहे ज्यादा संक्रमित

चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण बाजारों से अब ज्यादा तेज गति से ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर लिया है। मगर देहात में चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। मुख्यालय स्थित पीएचसी पहुंचने पर किसी तरह मरीजों का इलाज हो रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के जांच की यहां कोई समुचित व्यवस्थाएं नहीं है। प्रखंड क्षेत्र के चांदुआरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सहेंद्र दास ने बताया कि पंचायत के कई गांवों में जिसमें मुख्य केन्दुआर गांव में बीते रात पीडीएस दुकानदार की पत्नी को स्वांस में तकलीफ होने पर देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात मौत हो गई।

सांप काटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

अमरपुर (बांका)। निज संवाददाता

अमरपुर के कामदेवपुर गांव में सांप के डंसने से एक बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अनिल सिंह का सात वर्षीय पुत्र आर्यन रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला कि उसे किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। बच्चे द्वारा हल्ला किए जाने पर घर वाले वहां पंहुचे तथा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

सभापति ने कटोरिया बाजार में किया मास्क वितरण

कटोरिया (बांका)। निज प्रतिनिधि

बांका नगर परिषद के सभापति संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को कटोरिया बाजार में मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार के दुकानदारों एवं आमजनों को मास्क देकर इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। कहा कि कोरोना अपना कहर बरपा रही है। उन्होंने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही। कोरोना वायरस को लेकर चल रही अफवाहों से बचने व 18 से अधिक वर्ष के लोगों को वैक्सीन लेने एवं अन्य को भी सही जानकरी देकर जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, नगर प्रबन्धक रितेश कुमार गुप्ता, बीडीओ डॉक्टर कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, बीईओ अजित कुमार, थाना सअनि विपिन यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें