Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMassive Crowd of Devotees Flocks to Shiv Temples for Mahashivratri Celebrations

ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर समेत शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ज्येष

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 28 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर समेत शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ज्येष्ठगौरनाथ समेत सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर में भीड़ लगने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। सुबह होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगने लगी, पुलिस एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने उन्हें कतार में लगाकर पूजा कराई। जेठौर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। मेले में मनोरंजन के साधन के अलावा टेटू बनाने के भी दुकान लगे हैं जिसमें बड़ी संख्या में युवा टेटू बनवा रहे हैं। इधर क्षेत्र के पैनियानाथ, मेढियानाथ, सर्वेश्वर नाथ डुमरिया, धनेश्वर नाथ धन्नीचक, चोरबैयनाथ शिव मंदिर समेत सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसके पूर्व सभी जगहों पर भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली गई। थाना परिसर से भी शिव बारात निकाली गई जिसमें थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, बीडीओ प्रतीक राज समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें