Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाMass Devotees Gather for Shrimad Bhagwat Katha in Sadpur Village

सादपुर गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

बाराहाट निज प्रतिनिधि बाराहाट निज प्रतिनिधि प्रखंड के सीमावर्ती इलाके सादपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के दौरान सैकड़ो की संख्या में

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 21 Nov 2024 01:14 AM
share Share

बाराहाट निज प्रतिनिधि प्रखंड के सीमावर्ती इलाके सादपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण को लेकर कथा स्थल पर जुड़ रहे हैं।जिससे पूरे गांव में पिछले तीन दिनों से भक्ति की बयार बह रही है ।कथा का आयोजन दो पाली में हो रहा है ।बुधवार की शाम आयोजित कथा में कथा वाचक स्वामी सूर्यानंद जी महाराज ने व्यास गद्दी से श्रोताओं के बीच अपनी अमृतवाणी से कथा का रसास्वादन कराया ।कथावाचक सूर्यानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा शत्रु उसका अहंकार है।अगर आपके जीवन में अहंकार ने प्रवेश कर लिया तो आपका सर्वनाश्य तय है।उन्होंने अपने ब्यास गद्दी से कई उदाहरण देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।उन्होंने कहा कि रावण सृष्टि का सबसे बड़ा विद्वान सबसे बड़ा बलशाली होने के बावजूद भगवान श्री राम से हार गया था।भगवान श्री राम ने भी रावण को बलशाली और विद्वान बताया है।लेकिन रावण ने अपने अहंकार में आकर मां सीता का हरण किया ।जिससे उसके पूरे कुल का सर्वनाश हो गया।कथा में मुख्य यजमान के तौर पर रवि कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी पूरे नेम निष्ठा के साथ प्रत्येक दिन पूजा अर्चना के बाद कथा श्रवण कर रहे है। आयोजकों के मुताबिक कथा का आयोजन आगामी 24 नवंबर तक जारी रहेगा।इस आयोजन की सफलता को लेकर राम प्रकाश सिंह विष्प्णुदेव सिंह नूनू प्रसाद सिंह रामदेव प्रसाद सिंह निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें