Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMandar Mountain Welcomes Thousands of Tourists in Final Week of the Year

नए साल के स्वागत एवं पुराने साल को विदा करने के लिए मंदार पहुंच रहे सैलानी

बौसी। निज संवाददाता साल के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 27 Dec 2024 01:16 AM
share Share
Follow Us on

बौसी। निज संवाददाता साल के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी एवं मंदार पहुंचे। पर्वत के शिखर से लेकर पर्वत तराई तक सैलानियों से पूरा मंदार पट गया था। पिकनिक स्पॉट मंदार पर भीड़ उमड़ने लगी है। खासकर बच्चों व महिलाओं की उत्साह देखने लायक थी। गोड्डा, देवघर भागलपुर सहित अन्य जिलों से भारी संख्या में पर्यटक मंदार पहुंचे थे। पर्वत के प्रकृति नजारा के बीच सैलानी अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाया। मौके पर घूमने आए पर्यटक जहां मंदार पर्वत पर ऐतिहासिक धरोहरों को देख

अपने मोबाइल में कैद करते रहे वहीं छोटे-छोटे बच्चे घुड़सवारी का आनंद उठा रहे थे तो कोई वोटिंग कर रहा था। आई लव मंदार के

सैल्फी प्वाइंट पर पर अपने तस्वीर के साथ मनोरम दृश्य को अपने कमरे में कैद कर रहे थे ।इधर भारी संख्या में स्कूली बच्चों भीड़ उमड़ पड़ी थी। इधर मंदार के अन्य हिस्सों में भी पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही पिकनिक मनाने वालों और सैर सपाटा करने वालों का आगमन देखा गया जो, शाम तक अपने परिवार वालों के साथ पर्यटन स्थल में सैर सपाटे के साथ पिकनिक का आनंद के साथ प्रकृति की मनोरम वादियों का भरपूर लुत्फ उठाया। रोपवे के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 500 से 600 लोग रोपवे से सफर कर रहे हैं जिनकी काफी संख्या में लोग वोटिंग का आनंद उठा रहे हैं सैलानियों की सुविधा के लिए खास ख्याल रखा जा रहा हैवही चांदन डैम में भी प्रतिदिन सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें