राजकीय मंदार महोत्सव का आधिकारिक तौर पर हुआ समापन
पेज चार की लीडपेज चार की लीड जिले भर के किसान कलाकार एवं अन्य खिलाड़ी हुए पुरस्कृत समापन के अवसर पर स्कूली बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक
बौंसी, निज संवाददाता। पूर्व बिहार में राजकीय स्तर पर आयोजित मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का सरकारी तौर पर समापन शुक्रवार को मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर हो गया। समापन के अवसर पर जिले भर से आए किसानों व कलाकारो को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पुरस्कार दिया। पुरस्कार पाने के बाद ही बच्चों एवं किसानों के चेहरे खिल उठे। खासकर किसानों को कृषि यंत्र एवं उपकरण दिए गए थे। मंदार महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा सीएनडी हाई स्कूल के मैदान पर आयोजित किया गया। 8 जनवरी से ही क्रिकेट कैरम बोर्ड फुटबॉल वॉलीबॉल सहित खेल प्रतियोगिताओं का जिला जिला स्तर पर आयोजन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन एडीएम अजित कुमार ने दिया। इस अवसर पर डीडीसी अंजनी कुमार एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ कुमार रवि, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मंदार महोत्सव के समापन पर कृषि उद्योग प्रदर्शनी में शामिल 434 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। किसानों में प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना पुरस्कार मिलाकर 68 किसानों को सम्मानित किया गया। मूली और गाजर के लिए सिंगेश्वरी गांव निवासी शैलेंद्र कुमार महतो , मटर के लिए इसी गांव के विक्रम कुमार चौधरी ,बैगन के लिए दुर्गापुर गांव निवासी रामेश्वर कुमार मंडल, आलू के लिए अमरेश कुमार, कद्दू के लिए किशोर कुमार, सेम के लिये प्रमोद मांझी ,कदीमा के लिए इसी गांव के जनार्दन मंडल। फूल गोभी के लिए बौंसी पनिया गांव निवासी सिकंदर यादव, मिर्च के लिए इसी गांव के निर्गुण यादव, बंधा गोभी के लिए बाराहाट के बिरनी गढ़िया निवासी दीनबंधु पंडित। केला के लिए रामेश्वर कुमार मंडल ,गेंदा फूल के लिए इसी गांव के रविंद्र मंडल, चुकंदर के लिए गज्जर गांव के आशीष कुमार, ओल के लिए जलमड़य के अंकित पवन ,अमरूद के लिए विदायडीह के दिलीप दास, पपीता के लिए नयागांव निवासी रवि कुमार, शहद और सॉस के लिए अरसंडा गांव निवासी विभा देवी, मशरूम के लिए झीरवा गांव के पवन कुमार वैद्य,बौंसी तेतरिया के रंजन कुमार, जबकि अन्य के लिए सिंहेश्वरी गांव की संजू देवी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय और तृतीय पुरस्कार 21-21 किसानों को दिया गया। 5 किसानों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। किसानों को प्रशस्ति पत्र के साथ कृषि यंत्र भी भेंट किए गए। आर्ट एवं क्राफ्ट के लिए बौंसी निवासी अनिल कुमार मिश्रा की पुत्री मुस्कान कुमारी इन्हें दो पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सुबोध साह के पुत्र पीयूष कुमार, जबकि बासुकी यादव के पुत्र प्रियांशु कुमार,अजय दास के पुत्र विवेक कुमार, दलिया के कन्हैया कुमार के पुत्र संटू शर्मा, मोहम्मद शमीम के पुत्र सैफ अली, हार्डवेयर दुकानदार निर्मल साह की पुत्री कली साह ,जैन मंदिर रोड के राज शंकर सिंह के पुत्री शिल्पी कुमारी, झपनियाँ गांव निवासी तोफी राम मांझी के पुत्र अनिल कुमार मांझी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि बौंसी के ही ब्रह्मपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजपति पाठक और सुनीता पाठक की पुत्री प्रेक्षा पाठक को मिलर आर्ट में तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। बताया गया की 10 प्रतिभागियों को द्वितीय और 10 प्रतिभागियों को तीसरा पुरस्कार दिया गया। 83 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 113 बच्चे एवं कलाकारों को मंदार महोत्सव सह मुनीश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया। सेंट जोसेफ की छात्रा श्रेया सिह को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मंदार महोत्सव मंच से डीएम और एसपी के द्वारा विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। जानकारी हो कि सीएनडी खेल मैदान के साथ-साथ बांका में मंदार महोत्सव के मौके पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था। क्रिकेट में कृष्णगं क्वांटम को प्रथम और एमसी बौंसी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। जबकि फुटबॉल में बीएफसी बांका प्रथम, कानिकेत को द्वितीय और शक्ति नगर की टीम को तीसरा पुरस्कार दिया गया। वॉलीबॉल की बालक वर्ग में मनियारपुर की टीम प्रथम, अमरपुर के चपरी की टीम द्वितीय और कृषनंग क्वांटम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया .बालिका वर्ग में बांका के आर एम के की टीम प्रथम भागलपुर के घोघा की टीम द्वितीय और बेलहर टीम को तीसरा पुरस्कार दिया गया। कबड्डी के बालक वर्ग में बांका की सेवन स्टार टीम को प्रथम ,आरएमके को द्वितीय और नवोदय विद्यालय की टीम को तीसरा पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग में भी आरएमके की टीम प्रथम ,बाराहाट को द्वितीय और नवोदय विद्यालय की टीम को तीसरा पुरस्कार दिया गया. शतरंज में सुमित कुमार प्रथम ,आशीष कुमार द्वितीय और राकेश रंजन को तृतीय पुरस्कार दिया गया. खो-खो के बालक वर्ग में आरएमके हाई स्कूल प्रथम और मिलिट्री ग्राउंड बांका को दूसरा पुरस्कार बालिका वर्ग में मिलिट्री ग्राउंड बांका को प्रथम और आरएमके बांका को दूसरा पुरस्कार दिया गया. पतंगबाजी में अंश कुमार प्रथम ,आर्यन कुमार द्वितीय और नीतिका को तीसरा पुरस्कार दिया गया। तीरंदाजी के पुरुष वर्ग में गुलशन कुमार को प्रथम ,गौतम हेंब्रम को द्वितीय ,महिला वर्ग में मीणा हेंब्रम को प्रथम और कस्तूरी हांसदा को द्वितीय पुरस्कार मिला। कराटे के अंडर 14 के बालक वर्ग में आयांश प्रथम, आरव द्वितीय ,बालिका वर्ग में देवांशी प्रिया प्रथम और कियरा सिंह को दूसरा पुरस्कार दिया गया। अंडर 17 में अर्पित कुमार बालक वर्ग में प्रथम और सक्षम सिंह दूसरे स्थान पर रहे .बालिका वर्ग में जूही कुमारी प्रथम और परिणीधी कुमारी दूसरे स्थान पर पुरस्कार पाने वालों में रही. बैडमिंटन के अंडर 14 के बालक वर्ग में वैभव मिश्रा प्रथम ,अमन राज दितीय, बालिका वर्ग में पल्लवी प्रज्ञा प्रथम, अंजना आनंद द्वितीय, ओपन सिंगल में शिवम पांडे प्रथम ,कुमार यशस्वी द्वितीय, डबल्स में सुमन कुमार और मानव कुमार प्रथम ,कुमार यशस्वी और शिवम पांडे दूसरे स्थान पर रहे । ओपन डबल्स के बालिका वर्ग में पल्लवी प्रज्ञा और अंजना आनंद प्रथम, शानवी और अवंतिका द्वितीय कुश्ती के पुरुष वर्ग में सोमवीर यादव को प्रथम और सन्नी कुमार यादव को द्वितीय पुरस्कार मिला। बालिका वर्ग में नीलम कुमारी को प्रथम और रूपा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ नगद राशि, उपहार और ट्रॉफी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।