लक्ष्मी नारायण मंदिर का 24 वां स्थापना दिवस की तैयारी
12 नवंबर को होगा मंदार महाआरती का आयोजन12 नवंबर को होगा मंदार महाआरती का आयोजन बौंसी । निज संवाददाता मंदार क्षेत्र का देवोत्थान एकादशी का पर्व काफी महत्त्व
बौंसी । निज संवाददाता मंदार क्षेत्र का देवोत्थान एकादशी का पर्व काफी महत्त्व वाला माना जाता है मंदार पर्वत को देवी देवताओं की वासस्थली भी माना गया है । इसी महत्व को देखते हुए इस दिवस पर मंदार में कई प्रकार के आयोजन होते हैं। मंदार पर्वत की तराई में अवस्थित पवित्र पापहरनी सरोवर के मध्य में बने लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस 12 नवंबर को मनाया जाएगा इसको लेकर आयोजन समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है। लक्ष्मी नारायण मंदिर का 24 वाँ वार्षिकोत्सव 12 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। लक्ष्मी नारायण मंदिर धार्मिक न्यास समिति के द्वारा आयोजित उत्सव की जानकारी देते हुए समिति के सचिव शंकर सिंह कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह राजा राम अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भव्य तरीके से यह उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है सुबह पूजा अर्चना हवन यज्ञ के बाद संध्या में विराट महा आरती का आयोजन होगा। मंदार पर्वत की महा आरती को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं। लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं आसपास के इलाके को रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण देवोत्थान एकादशी के दिन 2001 में किया गया था तब से मंदिर का स्थापना दिवस इसी तिथि को मनाया जाता है। पापहरणी सरोवर के चारों तरफ दिए जलाए जाएंगे। आयोजन को लेकर समिति के सदस्य तैयारियों में जुट गए हैं। भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर की साफ-सफाई कर भव्य लाइटिंग कराई जा रही है साथ ही भगवान को आज नए पारंपरिक वस्त्र पहनाकर अभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य लगे हुए लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।