Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMajor Bust of Illegal Online Gaming Betting in Katoria 3 Arrested Cash and Evidence Seized

पांच कारतूस संग तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

कटोरिया पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी के खिलाफ छापेमारी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 5 जिन्दा कारतूस, 50 एटीएम व बैंक खाते और 9 मोबाइल बरामद किए। यह कार्रवाई आईपीएल मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 21 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
पांच कारतूस संग तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

कटोरिया। कटोरिया पुलिस ने बुधवार अहले सुबह छापेमारी कर क्षेत्र में संचालित हो रही ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3 सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से 5 ज़न्दिा कारतूस के अलावा ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी से जुड़े 50 से अधिक एटीएम व बैंक खाता एवं 9 मोबाईल भी बरामद की है। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय कर रहे थे। गिरफ्तार कटोरिया थाना के बड़वासनी गांव के देवचन्द्र यादव का पुत्र राजेश यादव व पंकज यादव एवं परमेश्वर यादव का पुत्र जुगल किशोर बताए गए हैं। मामले को लेकर गुरुवार को एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार ने इंस्पेक्टर बबलू कुमार एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के साथ कटोरिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया गया कि मंगलवार देर रात थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बड़वासनी गांव में ऑनलाइन सट्टेबाजी का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने सअनि उपेंद्र तिवारी, प्रवेश कुमार चौधरी, रामनारायण बैठा सहित अन्य बलों के साथ छापेमारी की। इस दौरान उपरोक्त तीनों के घर से ऑनलाइन गेमिंग वेबसाईट से जुड़े कई बैंक खाता, एटीएम एवं मोबाईल को बरामद किया गया। साथ ही गिरफ्तार राजेश यादव के पलंग के सिरहाने से पांच जिन्दा गोली बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मांगने पर राजेश कुमार द्वारा गोली का कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे लोटस 360 कंपनी का वेवसाइट बनाकर ऑनलाईन गेम खेलाते हैं, जिस व्यक्ति को सट्टा लगाना रहता है उनका अलग-अलग पेमेंट अलग-अलग खातों में डलवाकर वेबसाईट की आईडी एवं पासवर्ड देते हैं। पेमेंट के हिसाब से आईडी में प्वाइंट दिया जाता है। इसके बाद जो व्यक्ति लोटस एप में उपलब्ध 24७7 गेम खेलकर हार जीत का दाव लगाने का गेम खेलता है, वह जीतने पर पैसा ले सकता है और हारने पर उसका पैसा कंपनी में चला जाता है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

कटोरिया एवं सुईया थाना क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है ऑनलाइन सट्टेबाजी का अपराध: जिले में बीते कई वर्षों से अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी का अपराध तेजी से बढ़ रहा है। खासकर कटोरिया एवं सुईया थाना क्षेत्र में यह गोरखधंधा काफी फलफूल रहा है। इसमें युवा पीढ़ी ज्यादा लिप्त नजर आ रही है, जिसकी संख्या सैकड़ों में है। गेमिंग साईट को चलाने के लिए कर्मचारी भी हायर की जाती है। जिन्हें 20 से लेकर 50 हजार रुपए प्रति माह तक की भी सैलरी दी जाती है। इनमें से कई साईट मैंटेन तो कई अपने क्षेत्र से सट्टा खेलने के लिए ग्राहक को लाने का काम करते हैं। जबकि ग्राहकों से संपर्क करने वाला व्यक्ति दूसरे कई गरीब लोगों को लालच देकर उनके नाम से रजिस्टर्ड कई सीम कार्ड का उपयोग करता है। वहीं पैसे के लेनदेन करने के लिए भी भाड़े पर बैंक खाता का प्रबंध किया जाता है। जिसमें महीने में लाखों का ट्रांजेक्शन होता है।

झारखंड में हो चुके हैं कई सट्टेबाज गिरफ्तार: इस ऑनलाइन गेमिंग वेबसाईट से जुड़े कई अपराधियों की गिरफ्तारी पूर्व में झारखंड के जिलों में हो चुकी है। गत 6 जनवरी को धनबाद के सरायढेला थाना अंतर्गत भुईफोड़ मंदिर के समीप एक सोसाइटी से 4 साईबर अपराधियों को पकड़ा गया था। इनमें से दो सुईया थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जबकि 5 माह पूर्व देवघर के बिलासी मोहल्ला स्थित एक अपार्टमेंट से पुलिस ने 5 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया था। जिसमें से सुईया थाना क्षेत्र के 3 एवं 2 कटोरिया थाना क्षेत्र के निवासी थे। ये सभी ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का भी काम करते थे। पुलिस की ओर से कई जिले और पड़ोसी राज्यों में ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साइबर अपराध शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जा रही है।

आईपीएल के मैच में लग रहा है सबसे ज्यादा सट्टा: आईपीएल मनोरंजन का कम और अवैध तरीके से पैसे कमाने का धंधा ज्यादा बन गया है। फिलहाल महिला क्रिकेट टीम का आईपीएल चल रहा है। इसके आगाज के साथ ही सट्टेबाज काफी एक्टिव हो गए हैं। सट्टा खिलाने वालों की ओर से मैच में कौन टॉस जीतेगा, कौन हारेगा, टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करेगी या फील्डिंग, मैच कौन जीतेगा या हारेगा पर एक से बढ़कर एक दांव लगाया जा रहा है। इसमें कुछ युवा अचानक काफी पैसे कमा भी रहे हैं। तो कई युवा अपनी जमा पूंजी गवां भी रहे हैं। इनमें कई युवा ऐसे भी शामिल हैं जिनकी आयु 18 साल से भी कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें