Hindi NewsBihar NewsBanka NewsLove Affair Between Brother-in-law and Sister-in-law Causes Drama in Shambhuganj

बांका : जीजा-साली के प्रेम-प्रसंग का मामला पहुंचा थाना

शंभूगंज में जीजा और साली के प्रेम प्रसंग ने हंगामा खड़ा कर दिया। साली अपने पति को छोड़कर जीजा के साथ भाग गई थी। जब पति ने ससुराल जाकर विवाद किया, तो पुलिस को बुलाना पड़ा। अंततः पुलिस ने समझा-बुझाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 4 Jan 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on

शंभूगंज, एक संवाददाता। जीजा-साली के प्रेम-प्रसंग का मामला शुक्रवार को शंभूगंज थाना पहुंचा। वहीं दो साढू भाई, दोनों बहनों सहित परिजनों का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया। बता दें कि जीजा और साली दोनों के तीन-तीन संतान हैं। साली का जीजा पर दिल आ गया। भागलपुर जिले के कटहरा गांव के रहने वाले जीजा अपनी साली से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। साली की शादी मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र में वर्षों पूर्व हुई। प्यार इतना परवान चढ़ा कि साली पति को को छोड़ जीजा के साथ महीनों फरार रही। वहीं दो दिन पूर्व जीजा एवं साली दोनों शंभूगंज की कसबा पंचायत के गांव ससुराल पहुंचे। सूचना पर पत्नी को लेने साली के पति भी पहुंच गए। शुक्रवार को ससुराल में दोनों साढ़ू के बीच दंगल शुरू हो गया। हाथापाई व मारपीट पर उतारू हो गए। ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस वाहन जीजा-साली को थाना ले आई। दोनों पक्षों के परिजनों का जमघट दिनभर थाना के इर्द-गिर्द लगा रहा। साली अपने पति के साथ रहने से इंकार करती रही। पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों को अलग-अलग वापस घर भेज दिया। जीजा-साली की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें