मंदार महोत्सव में पेंटिंग एवं शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन
बौसी। निज संवाददाता बौसी। निज संवाददाता मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर लायंस क्लब ऑफ बौसी के द्वारा चित्रांकन एवं शंखनाद प्रतियोगिता का
बौसी, निज संवाददाता। मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर लायंस क्लब ऑफ बौसी के द्वारा चित्रांकन एवं शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। पेंटिंग सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार सिद्धि स्नेह अद्वैत मिशन, द्वितीय पुरस्कार सूर्यांश पांडेय एसबीपी, एवं तृतीय पुरस्कार प्रिंस राज अद्वैत मिशन के बच्चों को मिला। वहीं जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार न्यासा कुमारी माउंट फोर्ड स्कूल, द्वितीय पुरस्कार यस कुमार एमकेपब्लिक स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार आदिश्री परमेश्वर लाल खेमका को दिया गया। शंखनाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रियांशु झा अद्वैत मिशन, द्वितीय पुरस्कार ऋषभ राज परमेश्वर लाल खेमका एवं तृतीय पुरस्कार तन्नू प्रिया जो स्वतंत्र प्रतिभागी के रूप में भाग ली थी उन्हें दिया गया। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर लॉयन राजीव कुमार सिंह एवं लॉयन अमित सिन्हा रहे। मंच संचालन लॉयन अमित कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लॉयन संजीव कुमार साह, लॉयन शारदा रंजन झा, लॉयन रितेश रंजन, लॉयन धनंजय प्रसाद सह, लॉयन किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।