Hindi NewsBihar NewsBanka NewsLaxminarayan Mahayagya At Kaitpura Village Attracts Devotees

कैतपुरा में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

बाराहाट निज प्रतिनिधि बाराहाट निज प्रतिनिधि प्रखड क्षेत्र के कैतपुरा गांव में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है ।यहां

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 21 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
कैतपुरा में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

बाराहाट, निज प्रतिनिधि। प्रखड क्षेत्र के कैतपुरा गांव में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है ।यहां यज्ञ के हवन कुंड की परिक्रमा को लेकर खास तौर पर महिला श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है ।आस पड़ोस के आधा दर्जन गांव से लोग यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं।और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं ।यज्ञ के क्रम में ही श्रीमद् भागवत महापुराण का भी आयोजन किया गया है।जिसमें कथावाचक जगतगुरु वनांचल धर्म पीठाधीश्वर आचार्य दीनदयाल जी महाराज के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराया जा रहा है।कथा का आयोजन प्रत्येक दिन दिन के 11:00 से रात्रि 9:00 बजे तक नियमित रूप से हो रहा है।यज्ञ आयोजन समिति के मुताबिक यह आयोजन 17 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक जारी रहेगा ।इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है ।जहां पर लोग पहुंचकर महा प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।इसके अलावा बनारस से पहुंचे विद्वान पंडितों की टोली के द्वारा यज्ञ के हवन कुंड में यजमान के द्वारा यज्ञ वेदी में आहुति दी जा रही है।इस धार्मिक आयोजन की सफलता को लेकर पूर्णिया न्यायपालिका के न्यायाधीश कन्हैया प्रसाद चौधरी सहित सभी ग्रामीण अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें