Hindi NewsBihar NewsBanka NewsLack of Basic Facilities at Mandar Bus Stand Affects Tourists

पर्यटन नगरी के बस स्टैंड पर सैलानियों को नहीं मिल रही सुविधाएं

बस स्टैड पर यात्री सुविधाओ का घोर अभाव बस स्टैड पर यात्री सुविधाओ का घोर अभाव बौंसी। निज संवाददाता पर्यटन स्थली मंदार में स्थित बस स्टैंड में मूलभू

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 29 Nov 2024 02:06 AM
share Share
Follow Us on

बौंसी। निज संवाददाता पर्यटन स्थली मंदार में स्थित बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां आने वाले सैलानी बिना यात्री शेड के ही घंटो धूप में बैठकर बसों का इंतजार करते हैं। पर्यटन स्थली मंदार को विकसित करने के लिए इसे नगर पंचायत का दर्जा दिया गया नगर पंचायत के दर्जा मिलने के बाद बौसी बस स्टैंड के सूरत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ । नगर पंचायत बनने के तीन साल बीत जाने के बाद भी बस पड़ाव जस के तस बना हुआ है। कहने को बौंसी पर्यटन नगरी है लेकिन यहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है। भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे पर बौंसी बस स्टैड पर प्रतिदिन सैंकड़ाे यात्री वाहन आते हैं और उन वाहनों से काफी संख्या में लोग अपने गंतव्य तक जाते हैं। बस स्टैंड पर 43 साल पुराना बना यात्री शेड जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है उसमें बैठने की हिम्मत कोई यात्री नहीं करता क्योंकि उसमें काफी बदबु आती है कई बार लोगों ने मांग किया कि यहां पर एक हाईटेक यात्री पड़ाव बनाया जाए जिसमें लोग बैठकर बसों का इंतजार कर सकें। गर्मी में तो धूप में किसी प्रकार लोग बसों का इंतजार कर लेते हैं लेकिन बरसात के दिनों में तो हालत और भी खराब हो जाती है। आस पास के दुकानों में जाकर यात्री घंटो बैठकर बसों का इंतजार करते हैं। दुसरी यहां की सबसे बड़ी समस्या शौचालय की है बस स्टैंड में एक शौचालय तक नहीं है। इस समस्या से लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं लोगोें का कहना है कि आखिर क्यों इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें