भागलपुर के अपहृत फाइनेंस कर्मी को पुलिस ने सकुशल बचाया, अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी
झारखंड के देवघर के पास से पुलिस ने 48 घंटे में अपहृत कर्मी को बरामद कियाझारखंड के देवघर के पास से पुलिस ने 48 घंटे में अपहृत कर्मी को बरामद किया अपरहण
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के कौआबसार गांव के समीप 10 जनवरी को अपहृत हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मी राजीव कुमार को बांका और भागलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से शनिवार देर रात सकुशल मुक्त करा लिया। इस अभियान में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गाड़ी भी जब्त कर ली। अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। उक्त फाइनेंस कर्मी मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत जनकपुर निवासी विजय शर्मा का पुत्र राजीव कुमार बताया गया है। घटना को लेकर भागलपुर जिले के बबरगंज थाना में अपहृत फाइनेंस कर्मी की पत्नी शिखा कुमारी ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। अभियान में बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, भागलपुर एसडीपीओ अजय कुमार चौधरी, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, बबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, अनि उपेंद्र तिवारी आदि थे। घटना के संबंध में एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार ने रविवार को कटोरिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि फाइनेंस कर्मी राजीव कुमार शुक्रवार को कटोरिया के कौआबसार किसी लोन के सिलसिले में कागज वेरिफिकेशन के लिए आए थे। पत्नी शिखा कुमारी के अनुसार घटना के दिन दोपहर एक बजे उनकी पति से फोन पर बात हुई। 4 बजे शाम पति का फोन स्विच ऑफ आने लगा। रात 9 बजे राजीव के फोन से अपहरणकर्ताओं ने पत्नी शिखा को कॉल कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पत्नी द्वारा घटना की जानकारी बबरगंज पुलिस को दी गई। इधर, शनिवार को भागलपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम कटोरिया पहुंची। जहां रणनीति तैयार कर फाइनेंस कर्मी की बरामदगी को लेकर 5 अलग-अलग टीमें बनाई गई। इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर झारखंड के मोहनपुर थाना अंतर्गत जंगल में एक जोर के पास पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की। पुलिस को चकमा देकर भागने के क्रम में अपहरणकर्ताओं ने अपनी बोलेरो गाड़ी जंगल में एक जोर में कूदा दिया। गाड़ी कर पीछा कर रहे एसडीपीओ बेलहर ने भी अपनी गाड़ी जोर में कूदा दी। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर सवार 4 अपहरणकर्ता फाइनेंस कर्मी को गाड़ी में ही छोड़कर जंगली इलाका एवं रात का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस द्वारा उक्त बोलेरा गाड़ी से अपहृत फाइनेंस कर्मी को सकुशल बरामद कर लिया गया।
कटोरिया थानाध्यक्ष गाड़ी में छुपकर कर रहे थे अपहरणकर्ताओं का इंतजार
अभियान के दौरान अपहरणकर्ता अपहृत फाइनेंस कर्मी की पत्नी से फिरौती को लेकर लगातार फोन कर रहे थे। उन्होंने पत्नी से पैसे की फोटो वाट्सअप करने की मांग की थी। फिरौती के पैसे देने के लिए अपहरणकर्ताओं ने फाइनेंस कर्मी की पत्नी को मोहनपुर के जंगली इलाके में बुलाया था। कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय अपनी टीम के साथ गाड़ी के पिछली सीट पर छुप गए थे। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर अपहरणकर्ता फाइनेंस कर्मी की पत्नी की गाड़ी के पास आए तथा हथियार दिखाकर पैसे देने को कहा। लेकिन इसी दौरान पीछे से अन्य गाड़ियों की लाइट को आता देख वे तुरंत मौके से भाग गए।
लगातार लोकेशन बदल रहे थे अपहरणकर्ता
पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ता लगातार अपने लोकेशन को बदल रहे थे। कभी उनका लोकेशन कटोरिया का जंगली क्षेत्र, तो कभी झारखंड बोर्डर से सटे जंगली इलाका तो कभी दूसरी जगह का मिल रहा था। जिससे पुलिस की उन्हें ट्रेस करने में परेशानी हो रही थी। हालांकि पुलिस ने अपहृत फाइनेंस कर्मी की पत्नी व साला को अभियान के दौरान अपने साथ रखा था। ताकि फिरौती की मांग के लिए फोन किए जाने पर अपहरणकर्ता के लोकेशन को ट्रेस किया जा सके।
कोट:
अपहृत फाइनेंस कर्मी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं की भी पहचान हो गई है। पुलिस की छापेमारी जारी है। जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
राजकिशोर कुमार, एसडीपीओ बेलहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।