6.20 करोड़ से जिले में बनेगा स्टेडियम व मल्टी परपस हॉल
पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड हिन्दुस्तान विशेष खेलो इंडिया योजना के तहत होगा निर्माण समुखिया में होगा 400 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले
बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में शहर से लेकर गांव तक के खिलाडियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत पंचायत स्तर पर प्रशिक्षकों के साथ ही खेल संसाधन मुहैया कराये जाएंगे। जिससे एशियन गेम से लेकर ओलपंकिम में यहां के खिलाडी मेडल जीत कर जिले व देश का नाम रोशन कर सकें। खेलो इंडिया भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत खिलाडियों को खेल में दक्ष बनाने के लिए खेल आधारभूत संरचना को विकसित करते हुए उन्हें राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम बनाने का मौका भी दिया जा रहा है। इसी कडी में अब जिले में 6 करोड 20 लाख की राशि से बांका शहर के समुखिया में स्टेडियम और बाराहाट प्रखंड के सबलपुर गांव में मल्टी परपस हॉल का निर्माण कराया जायेगा। इसमें समुखिया में तीन करोड 20 लाख की राशि से 125 मीटर लंबे एवं 95 मीटर चौडाई वाले नेचुरल फुटबॉल मैदान का निर्माण होगा। यहां बनने वाले नेचुरल फुटबॉल स्टेडियम में करीब 400 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावे यहां खिलाडियों के लिए चैंजिंग रूम व प्रशासनिक कार्यालय भी होगा। इस स्टेडियम के निर्माण से यहां एक बार फिर पारंपरिक खेल को बढावा मिलेगा। इसके लिए विभाग की ओर से पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव को बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से मंजूरी दे दी गई है। अब इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही समुखिया में नेचुरल फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावे भी यहां के अन्य प्रखंडों में भी खेलो इंडिया योजना के तहत स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए भी विभाग को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। विभाग से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही योजना को धरातल पर उतारा जायेगा।
खेल भवन के तर्ज पर होगा मल्टी परपस हॉल का निर्माण
अब तक इंडोर स्टेडियम की सुविधा शहर तक ही सिमटी थी। लेकिन अब ग्रामीण इलाकों के खिलाडियों को भी इंडोर स्टेडियम की सुविधा दी जायेगी। इसके लिए बाराहाट प्रखंड के सबलपुर गांव में खेलो इंडिया योजना के तहत तीन करोड की राशि से मल्टी परपस हॉल का निर्माण कराया जायेगा। इस मल्टी परपस हॉल का निर्माण जिला मुख्यालय में 6.50 करोड की राशि से बने खेल भवन के तर्ज पर होगा। जहां इंडोर गेम्स खेलने के अलावे जिम की भी सुविधा होगी। यहां बनने वाले मल्टी परपस हॉल की लंबाई 18.5 मीटर, चौडाई 17.5 मीटर एवं उंचाई 7.5 मीटर होगी। जहां बैडमिंटन, टेनिस, बॉस्केट बॉल व अन्य इंडोर गेम खेले जा सकेंगे। यहां खेल प्रशिक्षक भी तैनात किये जाएंगे। जिससे ग्रामीण इलाके के खिलाडी भी इंडोर गेम में दक्ष होकर खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के दम पर सफलता हासिल कर सकें। इसके लिए योजना विभाग की ओर से जगह भी चिन्हित कर लिये गये हैं।
कोट...
जिले में खेले इंडिया योजना से बांका के समुखिया में नेचुरल फुटबॉल स्टेडियम एवं बाराहाट प्रखंड के सबलपुर गांव में मल्टी परपस हॉल का निर्माण कराया जायेगा। जिसकी स्वीकृति बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड से मिल गई है। इसके तहत 3.20 करोड की राशि से नेचुरल फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण होगा। जहां करीब 400 दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी। इसके अलावे तीन करोड की राशि से खेल भवन के तर्ज पर मल्टी परपस हॉल का निर्माण होगा। जहां इंडोर गेम्स के खेलने के साथ ही जिम की भी सुविधा होगी।
बबन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी, बांका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।