बांका : बदमाशों ने हथियार के बल पर पत्रकार से की लूटपाट
रजौन बाजार में शनिवार की रात दो बदमाशों ने पत्रकार निर्मल कुमार सिंह से हथियार दिखाकर उनकी बाइक, मोबाइल और 2000 रुपए नकद लूट लिए। निर्मल कुमार सिंह बरौनी गांव के निवासी हैं और भागलपुर के एक दैनिक...

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन बाजार चकसफिया मोड़ के गैस गोदाम के समीप शनिवार की देर रात करीब तीन बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर पत्रकार निर्मल कुमार सिंह की बाइक सहित मोबाइल आदि लूट कर भाग निकले। पीड़ित निर्मल कुमार सिंह रजौन के बरौनी गांव निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र है। रविवार को रजौन थाना में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इस घटना में शामिल बदमाशों तक पहुंचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर स्थित एक दैनिक अखबार में वे कार्यरत है। ड्यूटी खत्म कर वापस रजौन के बरौनी गांव आ रहे थे।
इस दौरान रजौन मोदी एचपी गैस एजेंसी के समीप दो बदमाशों ने हथियार सटा कर बाइक, मोबाइल सहित नगद 2000 हजार रुपया, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग कार्ड, बैग आदि लूट कर भाग निकले। थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार ने बताया कि बदमाशों के कुछ संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है, जल्द बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।