Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाJammed by placing the dead man 39 s body on the road

युवक के शव को सड़क पर रखकर किया जाम

एक घंटे तक रहा भागलपुर दुमका मार्ग जामएक घंटे तक रहा भागलपुर दुमका मार्ग जाम बुधवार को सड़क हादसे में हुई थी युवक की मौत बाराहाट (बांका)...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 14 May 2021 03:40 AM
share Share

युवक के शव को सड़क पर रखकर किया जाम

एक घंटे तक रहा भागलपुर दुमका मार्ग जाम

बुधवार को सड़क हादसे में हुई थी युवक की मौत

बाराहाट (बांका) निजप्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के खड़हारा पावर ग्रिड के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में कृष्णाडीह गांव के युवक दीपक की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद गुरुवार की सुबह मामला एक बार फिर गरमा गया। मृतक के स्वजनों भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग को ढाकामोड़ के समीप शव रखकर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि घटना के बाद भी पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज की व प्रशासन से पीडि़त परिवार को मुआवजा की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना बाराहाट पुलिस को मिलते ही जानकारी पाते ही थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्वजनों से बातचीत की। तो पता चला कि स्वजन मामले का एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर आक्रोशित हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने मौके पर प्राथमिकी दर्ज हो जाने की जाानकारी लोगों को दी साथ ही मुआवजे के लिए बांका के पदाधिकारियों से मिलने की जानकारी देकर एवं समझा बुझा कर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। हालांकि इस दौरान मुख्य मार्ग जाम के कारण कई वाहन फंसे रहे। इधर जवान पुत्र की मौत हो जाने से मां पिता का रो रोकर बुरा हाल था वह दीपक के मौत से आसपास के गांवों में भी मातम पसरा है ।

फोटो नंबर-बाराहाट 27 सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजनों को समझाते पुलिस

पंजवारा दुबराजपुर मार्ग पर पैक्स गोदाम के समीप जलजमाव

पंजवारा(बांका)। निज प्रतिनिधि

पंजवारा से दुबराजपुर जानेवाली ग्रामीण पथ पर पंजवारा में पैक्स गोदाम के समीप नवनिर्मित सड़क पर जलजमाव हो गया है। जिसकी वजह से उक्त रास्ते से चचरा,हैबतपुर,दुबराजपुर,पचटकिया,नवटोलिया, हरिपुर सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि निर्माणाधीन पंजवारा-घोघा स्टेट हाईवे 84 मार्ग पर पैक्स गोदाम के समीप एक उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। जिसकी वजह से दुबराजपुर जाने वाली सड़क के लिए संवेदक द्वारा एक नया लिंक रोड तैयार किया गया है। जिसमें सिर्फ मिट्टी की भराई की गई है। वही क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से उक्त सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़ का अंबार लग गया है। जिसकी वजह से उक्त मार्ग से होकर पैदल भी गुजरना लोगों के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं कुछ लोग जोखिम उठाते हुए सड़क किनारे बनाए गए गार्डवाल पर चढ़कर पैदल पार हो रहें है।

फोटो कैप्शन-पंजवारा28 मार्ग पर जमा बारिश का पानी

ट्रैक्टर एवं कार की टक्कर में बाल बाल बचे चालक

अमरपुर (बांका)। निज संवाददाता

अमरपुर शाहकुंड पथ पर चिरैया के समीप बालू लदे ट्रैक्टर एवं कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों गाड़ी के चालक बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरपुर की ओर से तेज गति से आ रही बालू लदी ट्रैक्टर चिरैया हाट के समीप सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गगए हालांकि दोनों वाहनों की टक्कर के बावजूद चालक एवं कार पर सवार दो अन्य लोगों को चोटें नहीं आई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें