विधायक की शिकायत पर अधिकारियों ने की नप कार्यालय की जांच
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। डीएम बांका अंशुल कुमार के निर्देश पर गुरुवार को गठित त्रिसदस्यीय टीम द्वारा कटोरिया
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। डीएम बांका अंशुल कुमार के निर्देश पर गुरुवार को गठित त्रिसदस्यीय टीम द्वारा कटोरिया नगर पंचायत कार्यालय की जांच की गई। जांच टीम का नेतृत्व अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) मनोज कुमार कर रहे थे। जबकि टीम में अपर समाहर्ता के अलावा सहायक कोषागार पदाधिकारी शंभु कुमार पटेल एवं जिला लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार भगत थे। मौके पर मौजूद टीम द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार से जांच से संबंधित कई सवाल पूछे गए, साथ ही जांच संबंधित कागजात की मांग की गई। इस दौरान कटोरिया नगर पंचायत में सफाई के लिए कार्यरत एजेंसी को वित्तीय नियमों की अवहेलना कर टेंडर राशि से करीब 35 प्रतिशत अधिक राशि का भुगतान, प्लास्टिक व स्टील डस्टबीन की खरीदारी के बाद अधिष्ठापन नहीं होना, फॉगिंग मशीन की खरीदारी होने के बावजूद भाड़ा पर लेकर फॉगिंग मशीन का उपयोग करना, सक्शन मशीन की खरीदी के बाद कार्यालय में उपलब्ध नहीं होना, साठ नग साइनेज बोर्ड की खरीदारी एवं ओवरहेड गेट चार नग की खरीदारी के बाद अधिष्ठापित प्रदर्शित नहीं होना आदि बिंदुओं पर जांच की गई। जांच टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि कुल 6 बिन्दुओं पर जांच शुरू की गई है। हालांकि स्टॉफ की कमी की वजह से कई कागजात प्रस्तुत नहीं हो सका, जांच जारी है। बता दें कि कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम द्वारा उपरोक्त 6 बिन्दुओं का वर्णन करते हुए कटोरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद पर व्यापक पैमाने पर सरकारी राशि की लूट करने का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच का अनुरोध किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।