International Nursing Day Celebrated at SKM College of Nursing with Focus on Service and Ethics अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर छात्र - छात्राओं ने सेवा भाव का लिया संकल्प, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsInternational Nursing Day Celebrated at SKM College of Nursing with Focus on Service and Ethics

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर छात्र - छात्राओं ने सेवा भाव का लिया संकल्प

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज के एसकेएम कालेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल पकरिया में सोमवार को हर्षोल्लास पू

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 13 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर छात्र - छात्राओं ने सेवा भाव का लिया संकल्प

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता। शंभूगंज के एसकेएम कालेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल पकरिया में सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। संस्थान के चेयरमेन डाक्टर संदीप कुमार सिंह एवं शालिनी सिंह ने नर्सिंग पर विस्तार से फोकस किया। बताया कि धैर्य और ईमानदारी नर्सिंग की प्रथम पाठशाला है। जिसे छात्र - छात्राओं को आत्मसात करने की जरूरत है। निदेशक डाक्टर मानवेंद्र कुमार गौतम उर्फ बाबुल ने बताया कि संस्थान में छात्र - छात्राओं को अकादमिक शिक्षा के साथ - साथ सेवा व नैतिक मूल्यों का भी बोध कराया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद डाक्टर सुधीर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसकेएम संस्थान पकरिया में प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बीएड सहित नर्सिंग कॉलेज में छात्र व छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थान एक मिशाल कायम कर रहा है। इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है।समारोह में छात्र - छात्राओं ने नर्सिंग से संबंधित चित्रकला की प्रस्तुति की। जिसे देख अतिथि गदगद हो गए। इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डाक्टर चंदन कश्यप सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही नर्सिंग के जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकरी गोपाल प्रसाद सिंह , सोनम , श्रृष्टि , श्वेता सहित अन्य नर्सिंग के कर्मी एवं छात्र - छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।