International Nurses Day Celebrated with Enthusiasm at Manorama Devi Nursing Institute कटोरिया में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsInternational Nurses Day Celebrated with Enthusiasm at Manorama Devi Nursing Institute

कटोरिया में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

कटोरिया में श्रीमति मनोरमा देवी नर्सिंग एंड एलाईड साइंस इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग पेशे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 13 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
कटोरिया में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित श्रीमति मनोरमा देवी नर्सिंग एंड एलाईड साइंस इंस्टीट्यूट में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेफरल अस्पताल कटोरिया के प्रभारी डॉ बिनोद कुमार, प्रबंधक अमरेश कुमार, मां जगदम्बा क्लीनिक के डॉ एसडी कुमार, समाजसेवी उत्तम पांडेय, कैलाश यादव और गणेश चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कॉलेज के सचिव रविशंकर सिंह द्वारा अतिथियों को बुके एवं फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने एकजुट होकर नर्सिंग के पेशे में अपनी जिम्मेदारी और संकल्प को लेकर शपथ ली कि वे अपने कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और समाज की सेवा में अपनी पूरी क्षमता लगाएंगे।

उन्होंने यह भी शपथ लिया कि वे अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल अपनी शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे, बल्कि नर्सिंग के क्षेत्र में समाज की सेवा के प्रति अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे। कॉलेज के सचिव रविशंकर सिंह ने कहा, अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हमें नर्सिंग पेशे में कार्यरत सभी नर्सों के योगदान को याद करने और उनके कार्यों को सम्मानित करने का अवसर देता है। इस दिन को मनाने से न केवल नर्सिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को प्रेरणा मिलती है, बल्कि यह समाज के लिए एक प्रेरक संदेश भी है कि हम सब मिलकर समाज की सेवा में अपने योगदान को बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक गतिविधियों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया और उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर कॉलेज के सचिव रविशंकर सिंह, अध्यक्ष सविता सिंह, विकास सिंह, कॉलेज एडमिन चंदन कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।