प्रखंड कार्यालय भवन की जमीन के लिये विधायक ने किया निरीक्षण
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर विधायक मनोज यादव एवं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने डीसीएलआर ए
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर विधायक मनोज यादव एवं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने डीसीएलआर एवं सीओ के साथ शुक्रवार को फुल्लीडुमर प्रखंड कार्यालय भवन के लिए जमीन का निरीक्षण किया। विधायक ने सबसे पहले थाना के समीप के कौशल विकास केंद्र के पास की प्रस्तावित भूखंड का जायजा लिया। जहां डीसीएलआर वंदना सिन्हा ने विधायक को बताया कि इस जगह पर भवन निर्माण के लिये जितनी जमीन की जरूरत है। उसमें भवन निर्माण संभव नहीं है। इसके लिये भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर ने भी इस जगह मापी कर प्रखंड भवन के मॉडल को यहां सेट नहीं होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा यही वजह है कि सरकारी जमीन की कमी के चलते यहां भवन नही बन पा रहा है। जबकि प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, पूर्व प्रमुख बेनी शंकर यादव, लखन लाल देव, संजय मांझी, बादल, उपेंद्र यादव, पूर्व मुखिया पंकज यादव, विवेकानंद मंडल, संजय यादव अमरेंद्र राव, सहित दर्जनों लोगों ने कार्यालय भवन के लिये कौशल विकास केंद्र के पास ही सबसे उपयुक्त जगह बताया। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा की यह हर दृष्टिकोण से बेहतर है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर विधायक ने भी कहा हर हाल में प्रखंड के लिए यही उपयुक्त जमीन है। जहां प्रखंड कार्यालय भवन बनाया जाएगा। वहीं सीओ मनोज कुमार ने इसके लिये एक अन्य जमीन माताथान के समीप 5 एकड़ 72 डिसमल जिसका प्रस्ताव भेजा गया है। उससे विधायक को अवगत कराया। जिसे विधायक ने डीसीएलआर के साथ जाकर निरीक्षण किया। जिसे विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बगल में जंगल पहाड़ एवं सुनसान होने की वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां प्रखंड भवन का निर्माण अनुपयुक्त बताया। विधायक के निरीक्षण के दौरान दर्जनों लोग साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।