Hindi NewsBihar NewsBanka NewsIncreased Operation Dates for Bhagalpur-Deoghar MEMU Train Due to Passenger Demand

ट्रायल में चल रही ट्रेन का परिचालन बढ़ा

भागलपुर-देवघर मेमू चल रही थी, 19 अप्रैल था अंतिम दिन भागलपुर-देवघर मेमू चल रही थी, 19 अप्रैल था अंतिम दिन - पैसेंजर के डिमांड को देख एक सप्ताह का इजा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 21 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
ट्रायल में चल रही ट्रेन का परिचालन बढ़ा

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बांका के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि यात्रियों के डिमांड पर भागलपुर-देवघर मेमू के परिचालन की तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। दरअसल, रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए भागलपुर-देवघर मेमू को 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलाये जाने की अनुमति दी थी, लेकिन यात्रियों के बढ़ते डिमांड व सफर में बढ़ते यात्रियों को देखते हुए 25 अप्रैल तक चलाये जाने का फैसला लिया है। बताया गया कि अगर यात्रियों का इसी कदर डिमांड रहा तो रेल प्रशासन इसे सुचारू तौर पर चलाये जाने का फैसला ले सकता है। बता दें कि, भागलपुर से खुलने वाली मेमू बांका होकर देवघर पहुंचती है। इससे एक ओर जहां यात्रियों देवघर-भागलपुर जाने-आने वाले यात्रियों को लाभ मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर बाबानगरी पूजा-अर्चना करने जाने-वाले श्रद्धालुओं का इसका काफी फायदा हो रहा है। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे सहरसा-देवघर को भी ट्रायल के रूप में चलाया था। लेकिन यात्रियों का न ही डिमांड मिला और न ही रेलवे को राजस्व प्राप्त हो सका। जिस वजह से रेलवे ने परिचालन बंद कर दिया। वहीं भागलपुर-देवघर मेमू का रेस्पांस बेहतर है। यात्रियों का डिमांड के साथ-साथ रेलवे को राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। जिस वजह से रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए तिथि बढ़ाकर तोहफा देने का काम किया है। बांका स्टेशन प्रबंधक विवेकानंद मिश्र ने कहा कि भागलपुर-देवघर मेमू परिचालन के तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब 25 अप्रैल तक चलाया जाना है। यात्रियों के डिमांड पर परिचालन बढ़ाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें