Hindi NewsBihar NewsBanka NewsIn Ghaziadih village a young man died by drowning in a pond created an uproar

गाजियाडीह गांव में युवक की तालाब में डूब कर मौत, मचा कोहराम

गाजियाडीह गांव में 22 वर्षीय युवक की तालाब में डूब कर मौत से मचा कोहरामगाजियाडीह गांव में 22 वर्षीय युवक की तालाब में डूब कर मौत से मचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 27 Aug 2023 01:31 AM
share Share
Follow Us on

बौंसी। बौंसी थाना क्षेत्र के गजियाडीह गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना शनिवार दोपहर बाद की है। मृतक की पहचान गाजियाडीह निवासी देवेन्द्र यादव के पुत्र रवि कुमार के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दोपहर में शौच के लिए गया था और वापसी में वह तालाब के पास था। अचानक उसका पैर फिसल गया और तालाब में गिर कर डूब गया। उस दौरान बारिश हो रही थी और किसी ने नहीं देखा जब तक लोगों ने दौड़ कर उसे निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि युवक को मिर्गी की भी बीमारी थी और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसे मिर्गी का दौरा आया होगा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें