Hindi NewsBihar NewsBanka NewsIllegal Sand Mining Thrives in Amarpur Sand Mafia Employs New Tactics

नहीं थम रहा बालू का अवैध धंधा

अमरपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन का कारोबार जारी है। बालू माफिया नई तकनीकों का उपयोग कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुँचा रहे हैं। पुलिस की छापेमारी के बावजूद माफिया सक्रिय हैं और मजदूरों को लगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 28 Dec 2024 12:52 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर (बांका)। अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू खनन का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बालू माफिया नई नई तकनीक अपना कर अपनी कमाई कर रहे हैं तथा सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। पहले बालू माफिया ट्रैक्टर एवं ट्रक से बालू उठाव करते थे। लेकिन अब इसमें बदलाव कर ठेले को घोड़े से जोड़ कर तथा ऑटो एवं पुरानी गाड़ियों से बालू का उठाव करते हैं। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ठेला मालिक का पता नहीं चलता उपर से घोड़े को रखना पुलिस के लिए सिरदर्द हो जाता है। कभी-कभी पुलिस ठेले को पकड़ लेती है। जिससे एक-दो दिन तो सब कुछ शांत रहता है लेकिन फिर से यह धंधा शुरू हो जाता है। बालू माफिया मजदूर किस्म के लोगों को इस काम में लगा कर महीने में लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

हालांकि माफियाओं का दावा है कि इस राशि का बंटवारा भी होता है ताकि कोई बालू को जब्त नहीं करें। इधर पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा समय-समय पर छापामारी की जाती है लेकिन छापामारी की सूचना पहले ही मिल जाने से सभी माफिया बालू घाट से हट जाते हैं तथा अधिकारियों के हाथ खाली रह जाते हैं। क्षेत्र के लोग अक्सर अवैध बालू उठाव बंद करने की मांग करते हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिससे अब लोगों ने शिकायत करना भी बंद कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें