अवैध क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार
फॉलोअपफॉलोअप अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव में अवैध क्लिनिक चलाने तथा अमरपुर शहर में अवैध

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव में अवैध क्लिनिक चलाने तथा अमरपुर शहर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने पर दोनों के संचालकों के विरुद्ध रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार को एसडीएम, एसडीपीओ एवं सिविल सर्जन के नेतृत्व में पवई में एक भवन में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान वहां एक गर्भवती महिला भर्ती थीं तथा उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। पूछताछ करने पर पता चला कि इस अवैध चिकित्सा कार्य का संचालन बबलू पांडेय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उनके पास किसी प्रकार का वैध चिकित्सा प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं था। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह अवैध रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन कर रहे थे। इधर दूसरे प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि एसडीएम एवं सिविल सर्जन के नेतृत्व में शहर के मानसी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पर औचक छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पाया गया है उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर निर्धारित नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा है तथा बिना किसी योग्य चिकित्सक के गैरकानूनी रूप से इसका संचालन किया जा रहा है। अवैध क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया तथा अवैध क्लिनिक के संचालक को गिरफ्तार कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।
बच्चों के विवाद में पति-पत्नी को पीटकर किया जख्मी
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|
अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव में बुधवार को बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के पति-पत्नी जख्मी हो गए। घायल बिबोद चौधरी ने कहा कि उनका पुत्र गांव के ही मध्य विद्यालय में पढ़ने गया था। वहां उनके पड़ोसी बटोही चौधरी उर्फ सिट्टू के पुत्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जब वह स्कूल से घर वापस लौटा तब बटोही चौधरी अपने पुत्रों गौरव कुमार एवं अमर कुमार के साथ आकर मारपीट करने लगा। वह अपने पुत्र को बचाने गए तो उन्हें भी लोहे के रॉड से मार कर जख्मी कर दिया। शोर-शराबा सुन कर उनकी पत्नी शोभा देवी वहां पहुंची तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
मारपीट मामले के तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|
अमरपुर थाना क्षेत्र के बादशाहगंज गांव में पिछले महीने हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने गांव में कंगाली दास के साथ मारपीट करने के मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान पूरा होने के बाद गांव के मंटू कुमर, भोला कुमर एवं श्रवण कुमर को गिरफ्तार किया तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।
सच्चे मन से स्मरण करने पर भक्तों के दुख दूर करते हैं भगवान
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|
अमरपुर के चंदसार पोखर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कथा छठे दिन वृंदावन से आईं कथावाचिका सुश्री निशु भारद्वाज ने बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण की 16 हजार 108 गोपियों से विवाह, सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष प्रसंग पर कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान को सच्चे मन से स्मरण करने पर वह भक्तों के दुख हर लेते हैं। उन्होंने अपने प्रवचन में भगवान श्रीकृष्ण के 16 हजार 108 गोपियों से विवाह प्रसंग में कहा कि सभी कन्याएं राजा की पुत्री थीं जिन्हें दैत्य वकासुर ने बंदी बना लिया था। इन सभी ने श्रीकृष्ण से खुद को राक्षस से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद भगवान ने वकासुर का वध कर उन्हें मुक्त करा दिया। राक्षस के चंगुल से मुक्त होने के बाद सभी कन्याओं ने श्रीकृष्ण से अपने शरण में जगह देने की गुहार लगाई। तब भगवान ने उन्हें अपने शरण में ले लिया। श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र का वर्णन सुनाते हुए कहा कि सुदामा बचपन से ही श्रीकृष्ण के मित्र एवं परम भक्त थे। राजा परीक्षित के मोक्ष की कथा भी श्रद्धालुओं को सुनाई। उन्होंने मुनि शुकदेव द्वारा भगवान के नौ अवतारों के बाद दसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीला, कंस द्वारा भेजे गए राक्षसों के उद्धार, कंस वध आदि की कथा सुनाई। इस मौके पर यजमान मनीष झा एवं दुर्गा झा, आचार्य वेद पांडेय, विवेकानंद महतो, अविनाश कुमार, जीवन मंडल, गौतम मंडल, दीपक पोद्दार, राम केशरी, राजकुमार पोद्दार, पवन पंजियारा, गुलशन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
फोटो 27
कैप्शन: अमरपुर के चंदसार पोखर पर प्रवचन करतीं कथावाचिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।