आईसीएसई दसवीं व 12वीं में बांका के छात्रों का रहा जलवा
दसवीं में एंजल रानी रही जिला टॉपर तो 12वीं में प्रयांशु सिंह बने जिला टॉपरदसवीं में एंजल रानी रही जिला टॉपर तो 12वीं में प्रयांशु सिंह बने जिला टॉपर स

बांका, एक संवाददाता। आईसीएसई 10वीं व 12वीं 2025 का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया। इस बोर्ड से बांका जिले के एक मात्र संत जोसेफ स्कूल के छात्रों का जलवा रहा। दसवीं में छात्रा एंजल रानी ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी। जबकि 12वीं में प्रियांशु सिंह ने 93.75 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बने। दसवीं में जिले से कुल 185 एवं 12वीं में कुल 5 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी तथा शत प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। दसवीं में 17 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है जबकि 50 को 80 प्रतिशत से अधिक, 55 को 70 प्रतिशत से अधिक, 52 को 60 प्रतिशत से अधिक एवं 11 छात्रों को 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है।
दसवीं में सेकेंड टॉपर अमृतांशु श्रीवास्तव को 95.2 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर नैंशी कुमारी को 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इसके अलावे आर्यन राज को 94.2 प्रतिशत, आर्यन शर्मा को 93.4 प्रतिशत, कृति श्रेया को 93.4, रितिक रौशन को 92.4, मुस्कान कुमारी को 92 प्रतिशत, अनिकेत कुमार को 92 प्रतिशत, तेजस दत्ता 91.8, निष्ठा प्रेयसी 91.6, प्रियांशु कुमार 91.6, ऋषभ राज 91.4, विश्वजीत विनायक 91.4, दिव्य शंकर 91 प्रतिशत, दीपांशु रौनक 90.8 एवं मो दानिश राज को 90 प्रतिशत अंक मिला है। 12वीं में नव्या सिंह 90 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर रही जबकि आदित्य मंगलम को 75.5 प्रतिशत, रितेश कुमार सिंह को 73 प्रतिशत, करिश्मा कल्याणी को 70.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। संत जोसेफ स्कूल के फादर ब्रैविंथ शेरिफ एस ने बताया कि दसवीं व 12वीं में शतप्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।