Home Guard Dies in Truck Accident at Bhajore Check Post - FIR Registered बांका : मृतक होमगार्ड जवान की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsHome Guard Dies in Truck Accident at Bhajore Check Post - FIR Registered

बांका : मृतक होमगार्ड जवान की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज

बौंसी में भलजोर चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड जवान योगेंद्र यादव की मिनी ट्रक से धक्के से मौत हो गई। उनकी पत्नी बीना देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में एक अन्य जवान भी घायल हुआ है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 12 May 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
बांका : मृतक होमगार्ड जवान की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज

बौंसी, निज संवाददाता। भलजोर चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात उत्पाद विभाग के होमगार्ड के जवान को मिनी ट्रक से धक्के से हुई मौत के मामले में बौसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान योगेंद्र यादव की पत्नी बीना देवी के आवेदन पर बौसी थाना संख्या 155/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति जब ड्यूटी पर तैनात थे इसी बीच एक गिट्टी लदे वाहन ने मिनी ट्रक में धक्का मार दिया जिससे उनके पति की मौत हो गई एक अन्य जवान जख्मी हो गया।

मृतक की 35 वर्षीय योगेंद्र यादव पिता धथूरी यादव ग्राम मटिहानी थाना बेलहर का रहने वाला है। उसे एक 4 वर्ष का पुत्र जबकि दो बेटियां हैं। जवान की मौत से उसके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी हो इससे पूर्व रात्रि में ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा एवं बौसी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना कुमारी बौसी अस्पताल पहुंचकर घायल होमगार्ड के जवान लालजी टुडू से पूरे मामले की जानकारी ली। सतीश मामले में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। वही इस मामले में पुलिस ने दोनों ही वाहन को जप्त करते हुए चालक मुन्ना यादव पिता श्याम लाल यादव घर तिलैया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।