झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, आम के बागानों को लाभ, सब्जी किसानों को राहत
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुई

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। रातभर हुई बारिश से तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों ने वातावरण को शीतल और ताजगीभरा बना दिया। हालांकि बारिश के कारण तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से देर रात से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन बिजली विभाग की तत्परता से मंगलवार सुबह से विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई।
बारिश का असर खेती-किसानी पर भी साफ देखा गया। जहां एक ओर आम के बागानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हुई, वहीं दूसरी ओर सब्जी उगाने वाले किसानों ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय किसान राकेश यादव ने बताया, लंबे समय से सूखे जैसी स्थिति थी। इस बारिश से सब्जियों को नई जान मिलेगी। खासकर लौकी, तोरई और करेला की फसल को फायदा मिलेगा। उधर, आम उत्पादक किसानों का कहना है कि बौर झड़ने के बाद आई यह बारिश आम के फलों की बढ़वार के लिए अनुकूल है। इससे आम की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम में आई ठंडक से आम जनजीवन में भी राहत महसूस की जा रही है। लोग गर्मी और उमस से परेशान थे, लेकिन बारिश ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया है। बारिश से गांवों और पक्की सड़कों पर भी जहां तहां जलजमाव से थोड़ी परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।