सामुदायिक भोजन में हरी सब्जी और सलाद गायब
शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाताशंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय परिसर के चमकदार पुराने सभागार भवन में संचालित सामुदायिक...
सामुदायिक भोजन में हरी सब्जी और सलाद गायब
शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता
प्रखंड मुख्यालय परिसर के चमकदार पुराने सभागार भवन में संचालित सामुदायिक रसोई की स्थिति ठीक नहीं है। जहां आगंतुक भोजन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। बहुत कम लोग पहुंचने के बावजूद भी गरीब की थाली से हरी सब्जी एवं सालाद गायब है। मंगलवार को रसोई घर का पड़ताल करने पर रसोई घर में एक एलपीजी सिलेंडर, चुल्हा एवं दो अलग - अलग बोरे में कुछ अनाज एवं रसोई पकाने का कुछ उपकरण मिला। रसोई का कार्यभार में एक शुभम नामक व्यक्ति जो रसोईये का काम संभाल रहे थे। उक्त रसोईये ने करीब 15 व्यक्ति का भोजन तैयार होने की बात कही। भोजन में चावल, दाल और आलू की सब्जी थी। जबकि हरी सब्जी और सलाद नहीं था। रसोईये ने बताया कि सभागार भवन में 13 मई से सामुदायिक रसोई का संचालन हो रहा है। जिसमें इधर तीन दिनों से 15 लोगों का भोजन बन रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क के मुख्य पथ किनारे रसोईघर का बैनर लगाने की मांग की है। जिससे अधिक से अधिक गरीबों को निवाला मिल सकें।
चिकित्सा प्रभारी की पत्नी की मौत
चांदन (बांका)। निज प्रतिनिधि
पीएचसी में प्रतिनियुक्त प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. ए. के. सिन्हा की 60 वर्षीय पत्नी रेणू देवी कोरोना की जंग हार गई। वे कुछ दिनों से बीमार थीं, उनका देवघर स्थित ललिता देवी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके मौत की खबर सुनते ही प्रखंड प्रमुख रविश कुमार, बीडीओ दुर्गा शंकर , सीओ प्रशांत शांडिल्य, सीडीपीओ वंदना दास सहित प्रखंड और अंचल कर्मी ने शोक संवेदना व्यक्त किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर ए के सिन्हा कोविड काल में लगातार दिन रात अपनी ड्यूटी के दौरान खुद भी संक्रमित हुए थे। उनका कार चालक भी संक्रमित हो गया था। दोनों के ठीक होने के बाद पत्नी भी संक्रमित हुई थी। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार वह भी ठीक हो चुकी थी पर तीन दिन पूर्व ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने पर उसे ऑक्सीजन लगाया गया था। इसी दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गयी ।
ऑटो के आमने-सामने टक्कर में आठ लोग जख्मी
फुल्लीडुमर (बांका)। निज प्रतिनिधि
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के रामपुर-शंभूगंज मार्ग में मंगलवार की दोपहर नगरडीह मोड़ एवं डोमोडीह गांव के बीच सड़क पर दो ऑटो के आमने-सामने टक्कर में ऑटो पर सवार खगड़िया जिला के 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज अमरपुर के रेफरल अस्पताल में भर्ती कर किया गया। इनमें कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर फुल्लीडुमर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ऑटो को जब्त कर थाने पर ले आई है। उक्त दुर्घटना में खगड़िया जिला अंतर्गत रघुनाथपुर गांव की विनीता देवी, मिलटू राय, तनुजा कुमारी, शिवम कुमार, मीरा देवी, बबिता देवी, आदर्श कुमार, सोनू कुमार जख्मी हो गए हैं।
मवेशी द्वारा फसल चरने को लेकर मारपीट
कटोरिया(बांका)। निज प्रतिनिधि
कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार भेलवा पंचायत अंतर्गत बारमोह गांव में मवेशी द्वारा फसल चरने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में जख्मी गांव के चोवा तुरी का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। जख्मी द्वारा थाना में आवेदन देकर गांव के ही उपेन्द्र तुरी, धोकल तुरी, पोतलवा देवी, अंजनी देवी, सरजू तूरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया गया है कि आवेदक का मवेशी नामजद अभियुक्तों के फसल में चला गया था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही हें।
घर के बाहर से बाइक चोरी
कटोरिया (बांका)। निज प्रतिनिधि
कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी गांव से सोमवार देर रात एक बाइक की चोरी का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ित बाइक मालिक गांव के राजेंद्र यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही विकास यादव पर बाइक की चोरी करने का आरोप लगाया है। बताया है कि सोमवार रात प्रत्येक दिन की तरह वह अपने पैशन प्रो बाइक को घर के बाहर खड़ी कर घर में सोया हुआ था। रात के करीब एक बजे खिड़की से झांकने पर बाइक को गायब पाया। पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया। बताया गया कि नामजद अभियुक्त के साथ जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बॉर्डर पर 17 किलोमीटर तक लगी वाहनों की कतारें
बौंसी(बांका)। निज संवाददाता
भलजोर बॉर्डर पर जाम लाइलाज बीमारी हो गई है। एक दिन जाम हटता नहीं तो दूसरे दिन ही दिन जाम लग जाता है। रविवार दोपहर थोड़ी देर के लिए बॉर्डर से वाहन निकले और जाम की स्थिति समाप्त हुई। रविवार दोपहर के बाद सोमवार रात तक बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है स्थिति तो इतनी खराब हो गई है की संझौतारी से लेकर हंसडीहा तक वाहनों की कतारें लग गई है भलजोर चेक पोस्ट से लेकर डांडे मोड़ तक तीन कतारों में हाइवा ट्रक एवं अन्य वाहन खड़े हैं। अब आम यात्रियों ने तो स्टेट हाईवे से होकर गुजर ना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। वहीं कुछ चालकों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से मूढ़ी खाकर समय गुजार रहे हैं। दरअसल स्टेट हाईवे पर प्रशासन के द्वारा रविवार की रात ओवरलोडेड वाहनों को लेकर छापेमारी की गई इसके बाद बॉर्डर पर जाम की समस्या बनी है। दूसरी तरफ झारखंड के हिस्से में गोड्डा पुलिस के द्वारा वाहनों को पंक्तिबद्ध तरीके से नहीं खड़ा कराया जा रहा है जिससे वहां पर ट्रक हाईवा आदि वाहन 3 कतारों में खड़े हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।