Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGrand Kalash Yatra Kicks Off 108 Kundiya Gayatri Mahayagya in Punjabwara

पैर में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया प्रखंड क्षेत्र के शिवपुरी पैर पहाड़ी के तलहटी में स्थित सविता कुंज

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 6 March 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
पैर में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया प्रखंड क्षेत्र के शिवपुरी पैर पहाड़ी के तलहटी में स्थित सविता कुंज में बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।बुधवार सुबह सविता कुंज के बनाये गए पंडाल में लगभग पांच हजार महिलाओं ने विधिवत पूजन के साथ कलश शोभायात्रा निकाली।इस मौके पर उपस्थित धोरैया के पूर्व विधायक मनीष कुमार ,प्रखंड प्रमुख रंजू देवी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने ध्वजारोहण एवं कलश शोभायात्रा को हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारंभ किया।सिर पर कलश लिए करीब पांच हजार महिलाओं की टोली ने खुद को दो समूहों में विभक्त होकर कलश यात्रा में शामिल हो आसपास के दर्जनों गांवों से गुजर कर पुनः कलश वापस यज्ञ स्थल पर पहुँचें।इस मौके पर देवी देवताओं की खूबसूरत झांकी भी बनाई गई थी।इस मौके पर पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि ऐसे धर्म-कार्य से क्षेत्र में आपसी सद्भाव,भाईचारा व ज्ञान का प्रचार प्रसार होता है।मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि मंतलाल चौहान,भाजपा के वरिष्ठ नेता ई० कैलाश प्रसाद दास, अमरेश सिंह, जदयू नेता सच्चिदानंद यादव, भूदाता सुजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, खैरा ड्योढ़ी परिवार, जदयू प्रदेश महासचिव आलोक कुमार प्रमोद प्रखर, विभाष कुमार, तपेश दास, मनोज कुमार, विकास सिंह, इंदु सिंह, गजेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह सोनू,सुधांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मंडल आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें