यज्ञ को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा
धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड के ताहिरपुर गौरा पंचायत के गौरा गांव में आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठ

धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड के ताहिरपुर गौरा पंचायत के गौरा गांव में आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। करीब 5100 महिलाओं व युवतियों ने माथे पर कलश लेकर भ्रमण किया।शोभायात्रा के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी। साथ ही शोभायात्रा में हाथी घोड़ा बैंड बाजा एवं डीजे आदि शामिल थे। इस दौरान 5 किलोमीटर लंबी कलश शोभायात्रा की लाइन लगी थी। शोभायात्रा गौरा गांव स्थित चंडी महायज्ञ परिसर से कलश शोभायात्रा निकालकर गौरा , सगुनिया, बटसार, अस्सी आदि गांव का भ्रमण कर धोरैया स्थित सरोवर पहुंचा। जहां से जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची।जिसको लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।13 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के दर्जनों साधु संत एवं कथावाचक शामिल होंगे।साथ ही बिहार और झारखंड के राज्यपाल एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिंह मंत्री का आगमन होगा। वहीं 9 मार्च को बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री, शंकराचार्य सदानंद सरस्वती, लोकेश मुनि आदि शामिल होंगे। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे कलश शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उज्जैन के औघड़ों द्वारा इस मौके पर भस्म आरती की गई। जिसे देखने भारी संख्या में इलाके क़े लोग एकत्रित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।