जीपीडीपी की बैठक में विकास योजनाओं का किया गया अनुमोदन
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को सबकी योजना सबका विकास के तहत जीपीडीपी यानी ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर एक बैठक मुखिया विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के मनरेगा सहित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का अनुमोदन किया गया। मुखिया विनय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि पर बीपीआरओ के निर्देश पर जीपीडीपी की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें विकास योजनाओं का अनुमोदन किया गया। बैठक में पंचायत सचिव नंद कुमार पंडित, पंचायत रोजगार सेवक भास्कर मंडल, सरपंच मोफिल मंडल, पूर्व उप मुखिया देवेंद्र यादव, आनंद मोहन सिंह, राजेश रंजन, जयद्रथ कुमार यादव, बबलू सिंह, रत्नेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, कार्यपालक सहायक मामून आलम, उप मुखिया जितेंद्र कृष्ण सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।