पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चार को किया गिरफ्तार
एक देशी मास्केट, दो देशी पिस्तौल, 12 कारतूस एवं चार खोखा बरामदएक देशी मास्केट, दो देशी पिस्तौल, 12 कारतूस एवं चार खोखा बरामद अमरपुर (बांका), निज संवाद

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की देर रात पैदापुर मोड़ के समीप डटबाटी मुख्य सड़क पर चार अपराधकर्मियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बांका पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डटबाटी मुख्य सड़क के पैदापुर मोड़ के तिराहे पर पांच-छह अपराधी संदिग्ध अवस्था में हथियार से लैस होकर फायरिंग कर रहे हैं। इस घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। एसपी के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, पुअनि विक्की कुमार एवं राहुल कुमार के अलावा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे। पुलिस बलों की मदद से चार अपराधकर्मियों को पकड़ा गया जिसमें पैदापुर गांव के संजीव कुमार चौधरी, घनश्याम चौधरी, अजीत कुमार शर्मा तथा अनिल शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने इनकी जांच की तो उनके पास से एक देशी मास्केट, दो देशी पिस्तौल, 12 कारतूस एवं चार खोखा के अलावा एक बाइक एवं दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसमें संजीव चौधरी पूर्व से ही थाना में कई मामलों में दोषी हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में छिनतई, चोरी आदि घटनाओं पर लगाम लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।