Hindi NewsBihar NewsBanka NewsForest Officials Attacked During Eviction in Chandhan FIR Filed Against 18 Named and 70 Unknown Individuals

वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में 18 लोगों के खिलाफ चान्दन थाना में केस दर्ज

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि बीते 18 फरवरी को चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के बांक गांव से सटे अधिसूचित व

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 22 Feb 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में 18 लोगों के खिलाफ चान्दन थाना में केस दर्ज

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि बीते 18 फरवरी को चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के बांक गांव से सटे अधिसूचित वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे वनकर्मियों पर हमला किया गया। ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से किए गए इस हमले में वन विभाग की जेसीबी और ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुँचा। इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी चांदन, चंदन कुमार मंडल ने शेखपुराटांड गाँव के 18 नामजद और 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार, बांक गाँव से सटे खाता संख्या 106, खेसरा संख्या 1477 की अधिसूचित वन भूमि पर शेखपुराटांड गाँव के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। 18 फरवरी को मामले की जानकारी मिलते ही वनपाल, वन रक्षियों और अन्य वन कर्मियों की टीम जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुँची।जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, शेखपुरा टांड के 100 से अधिक महिला-पुरुषों ने विरोध करते हुए वनकर्मियों पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान जब्त किए गए सामान को जबरन लूट लिया गया और वन विभाग की जेसीबी व ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया। असामाजिक तत्वों ने इन वाहनों में आग लगाने का भी प्रयास किया।इस घटना को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वनपाल ने शेखपुरा टांड के अजित दास, पिंटू दास, पीताम्बर दास, जयप्रकाश दास, परमेश्वर दास, हेमचंद्र दास, अंकुर दास, अशोक दास और कपिल देव दास सहित कुल 18 नामजद और 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ चांदन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस संबंध में चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि वनपाल और वन रक्षियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई जारी है। पुलिस दोषियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कदम उठाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें