आग लगने से 3 घर जलकर राख
घटना बुधवार देर रात की है जब आग पंडित पवन पंडित के घर में लगी और देखते ही देखते पड़ोस के दो अन्य घरों अपनी चपेट में ले लिया इस अगलगी में घर में रखें कपड़ा जेवर बर्तन खाने पीने का आना आज वह घर गृहस्ती...
हिन्दुस्तान टीम बांकाThu, 17 May 2018 12:54 PM
बौसी प्रखंड के कुढरो पंचायत में कुररोमोड के पंडित टोला में आग लग जाने से 3 घर जलकर खाक हो गए ।
घटना बुधवार देर रात की है। बताया जाता है कि आग पवन पंडित के घर में लगी और देखते ही देखते पड़ोस के दो अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अगलगी में घर में रखे कपड़ा जेवर बर्तन खाने पीने का आनाज जल गए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड मुख्यालय से दमकल को मंगा कर आग पर काबू पाया गया। पंचायत के मुखिया रवि मांझी ने गांव जाकर पीड़ित परिवार को खाने की सामग्री और नगद रुपए से मदद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।