Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFire Destroys Rs 5 Lakh Worth Goods in Amarpur Shop

रेडिमेड दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जला

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार की देर रात एक रेडिमेड दुकान में आग लग

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 2 Nov 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार की देर रात एक रेडिमेड दुकान में आग लग जाने से करीब पांच लाख रुपए के सामान जल कर राख हो गए। दुकानदार आजाद मंडल ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर उन्होंने दुकान में पूजा संपन्न की तथा दुकान बंद कर अपने घर चले आए। देर रात ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। वह तुरंत अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखे कपड़े, साड़ियां समेत सभी सामान जल कर राख हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया वहां पहुंचे तथा घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि दुकान में पूजा के लिए जले अगरबत्ती से ही आग लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें