बिजली तार की चिंगारी से घर में लगी आग, लाखों रुपए के सामान जले
अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में मंगलवार को बिजली तार की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। पीड़ित सिंघेश्वर पासवान और उनका परिवार नींद में थे जब आग लगी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की,...

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के महादलित टोले में मंगलवार को बिजली तार की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। पीड़ित सिंघेश्वर पासवान ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोए हुए थे। मंगलवार की अहले सुबह आई आंधी से उनके घर के उपर से गुजरे बिजली के तार आपस में टकरा गए तथा उससे निकली चिंगारी घर पर गिर गई तथा घर में आग लग गई। आग की लपटों की गर्मी से जब उन लोगों की नींद टूटी तब सभी लोग घर से बाहर निकले तथा शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखे लाखों रुपए के सामान जल कर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पंसस रंधीर राय वहां पहुंचे तथा पीड़ित को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।