Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFire Breaks Out in House Due to Electric Wire Spark in Mahadevpur Amarapur

बिजली तार की चिंगारी से घर में लगी आग, लाखों रुपए के सामान जले

अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में मंगलवार को बिजली तार की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। पीड़ित सिंघेश्वर पासवान और उनका परिवार नींद में थे जब आग लगी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 7 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
बिजली तार की चिंगारी से घर में लगी आग, लाखों रुपए के सामान जले

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के महादलित टोले में मंगलवार को बिजली तार की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। पीड़ित सिंघेश्वर पासवान ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोए हुए थे। मंगलवार की अहले सुबह आई आंधी से उनके घर के उपर से गुजरे बिजली के तार आपस में टकरा गए तथा उससे निकली चिंगारी घर पर गिर गई तथा घर में आग लग गई। आग की लपटों की गर्मी से जब उन लोगों की नींद टूटी तब सभी लोग घर से बाहर निकले तथा शोर मचाना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखे लाखों रुपए के सामान जल कर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पंसस रंधीर राय वहां पहुंचे तथा पीड़ित को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें