Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाFinal Notice for PM Awas Yojana Refund Action Against Ineligible Beneficiaries

आवास योजना क़े अयोग्य लाभुक को राशि वापस करने का आज अंतिम दिन

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया(बांका)संवाद सूत्र पीएम आवास योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वाले पांच अयोग्य लाभुको क़े लिए विभाग द्वारा दिए ग

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 18 Nov 2024 01:25 AM
share Share

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र पीएम आवास योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वाले पांच अयोग्य लाभुको क़े लिए विभाग द्वारा दिए गए नोटिस क़े अनुसार राशि वापस करने का आज अंतिम दिन है। योजना क़ी राशि वापस नहीं करने पर योजना का लाभ लेने वाले अहिरो गांव क़े पांच अयोग्य लाभुकों क़े उपर कारवाई क़ी जाएगी।मालुम हो क़ी अहिरो पंचायत क़े अहिरो गांव मे पीएम आवास योजना क़े आवंटन मे गड़बड़ी करते हुए पूर्व से बने पक्का मकान वालों को आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। पक्का मकान वालों को दिए गए आवास योजना क़ी जांच बीडीओ राजेश कुमार क़े द्वारा करते सभी अयोग्य लाभुकों को 30 अक्टूबर को नोटिस भेजते हुए 11 नवम्बर तक धोरैया प्रखंड नजारत मे राशि जमा करने को लेकर नोटिस भेजा गया था। लेकिन एक भी लाभुक क़े द्वारा 11 नवम्बर तक राशि जमा नहीं किया गया। राशि जमा नहीं करने पर बांका डीडीसी क़े निर्देशानुसार बीडीओ क़े द्वारा सभी लाभुक को 12 नवम्बर को एक बार फिर नोटिस जारी करते हुए 18 नवंबर तक राशि राशि जमा करने का नोटिस दिया गया है। निर्धारित समय पर राशि जमा नहीं करने पर कारवाई क़ी जाएगी। मालुम हो क़ी प्रखंड मे दिए गए आवास योजना मे भारी गड़बड़ी करने पर पंचायत मे कार्यरत तत्कालीन दो आवास सहायक क़े उपर कारवाई क़ी गयी है। उधर अहिरो क़े अयोग्य लाभुकों क़े उपर कारवाई होने से अहिरो पंचायत क़े बेलाटीकर व सिंगारपुर क़े अयोग्य लाभुकों को को मिले योजना क़ी जांच कराए जाने क़ी मांग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें