Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFarmers Protest in Banka Demanding Irrigation Resources and MSP Guarantee

मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन,डीएम को सौंपा मांग पत्र

कामकाज प्रभावितकामकाज प्रभावित बांका। एक संवाददाता बिहार में न्यायालय कर्मचारी संघ के आवाह्न पर राज्यव्यापी हड़ताल का असर बांका

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 18 Jan 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on

बांका, एक संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा के बांका इकाई ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार पैदल समाहरणालय गेट पर पहुंचकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। किसान नेता रणवीर कुशवाहा की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक किसानों ने समारणालय के समीप प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम अंशुल कुमार को एक मांगपत्र भी सौंपा है। किसान नेताओं ने सिंचाई संसाधनों के निर्माण और जीर्णोद्धार की गारंटी की मांग की है। इसके अलावा सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने की मांग के साथ कहा कि सरकार को बाढ़ और सुखाड़ की समस्या के निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके अलावा एमएसपी की कानूनी गारंटी,कृषि मंडी बहाल करना, किसानों की कर्ज माफी की मांग की है। किसान नेताओं ने कहा कि कृषि भूमि को अधिगृहण करने पर और भूमि सर्वे पर रोक लगाये जाने के अलावा शंभूगंज के मालडी पंचायतों को सिंचाई के नाम पर हो रहे अवैध उगाही के रोक लगाने की बात कहीं। किसानों ने कहा कि बांका प्रखंड के लखनौडीह पंचायत के अंबा गांव में, धौरैया के खिलजी जोर में किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान करने के लिए मद्य कुआं के निर्माण और जीर्णोधार की मांग तत्काल पूरी करने का किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें