लक्ष्य हमेशा बड़ा रखें और जुट जाएं: सुजीत
सासाराम के जेल अधीक्षक ने आरएमके मैदान में सिपाही अभ्यर्थियों को किया मोटीवेट सासाराम के जेल अधीक्षक ने आरएमके मैदान में सिपाही अभ्यर्थियों को किया
बांका। एक संवाददाता दारोगा डिफेंस एकेडमी के बैनर तले निःशुल्क सिपाही भर्ती की फिजिकल प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सोमवार को मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद सासाराम मंडल कारा के अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया। कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित भाव से जुटे रहें, आप सफलता जरुर पाएंगे। अपनी मेहनत को प्रतिदिन अपने इंप्रूवमेंट से तुलना करें। आज के समय प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है। लेकिन, इसका यह मतलब नहीं है कि मानसिक तनाव से घिर जाएं। आप केवल सौ फीसदी मेहनत करें। आप जीवन के किसी भी दिशा में जाएंगे आपका डेडिकेशन आपके साथ रहेगा। एक जरुरी बात यह जरुर याद रखें कि हमेशा लक्ष्य बड़ा रखें और उसमें जुट जाएं। कोई न कोई सफलता आपके हाथ जरुर आयेगा। इस मौके पर प्रशिक्षक शिव कुमार, मृत्युंजय शर्मा, मंटू कुमार, छोटू कुमार, निशांत मिश्रा, श्याम सहित अन्य मुख्य रुप से मौजूद थे।
फलदार आम के पेड़ कटने से आक्रोशित किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
शंभूगंंज ( बांका ) एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत स्थित गिधौड़ा बांध किनारे फलदार आम का पेड़ कट जाने से आक्रोशित किसानों ने संवेदक के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया है। किसानों ने बताया कि सरकार एक तरफ वृक्षारोपण कार्य को प्रोत्साहन देने का काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों द्वारा निजी फायदा को ले फलदार वृक्ष का दोहन करने का काम किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि निजी जमीन पर आम का पेड़ लगाया। वहीं भूस्वामी की अनुपस्थिति में तीन दिन पूर्व वृक्ष धाराशाई हो गया। बताया कि विगत दो वर्षों से आम का फल आ रहा था। जिसे संवेदक के जेसीबी चालक द्वारा फलदार पेड़ को उखाड़ दिया गया। वृक्ष बांध किनारे पड़ा है। हालांकि सूचना पर पहुंचे संवेदक द्वारा भूल स्वीकार किया गया। किसानों ने बताया कि इसकी सूचना अंचल प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। वहीं प्रर्दशन कर रहे करसोप के किसान विद्यानंद यादव , नंदकिशोर यादव , राकेश यादव , संजय यादव सहित अन्य ने बताया कि गिधौड़ा गांव नदी किनारे निजी जमीन पर फलदार आम का पेड़ लगाए हैं। जिसे तीन दिन पूर्व चेक डैम निर्माण कंपनी के संवेदक के कर्मियों द्वारा वृक्ष जड़ से उखाड़ फेंकने का काम किया गया है। बताया कि उक्त जगह हर खेत को पानी पहुंचाने की योजना के तहत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा चेक डैम निर्माण हो रहा है। विगत एक वर्षों से काम चल रहा है। किसानों ने बताया कि काफी मेहनत से पेड़ को लगाए थे। संवेदक की लापरवाही से सब कुछ तहस-नहस हो गया। किसानों ने इसकी शिकायत सीओ से लेकर डीएम से करने की बात कही है। इस संबंध में चिराग कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने बताया कि जेसीबी चालक से किसी तरह भूल हुई है। लघु जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि इसकी जांच-पड़ताल की जाएगी।
फोटो 23
कैप्शन - आम का फलदार वृक्ष धाराशाई होने पर किसानों ने विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
शराब के नशे में धूत युवक गिरफ्तार
बाराहाट निज प्रतिनिधि
सोमवार को बाराहाट पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर महाराणा चौक पर उत्पाद मचा रहे मो नजाम पिता मो.सजीम गाम महाराणा को गिरफ्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमें युवक द्वारा अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि होने पर युवक के विरुद्ध बाराहाट थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया।
पछुआ हवा एवं धने कोहरे ने बढ़ाई ठंड लोगों का जीना हुआ मुहाल
बाराहाट निज प्रतिनिधि
प्रखड क्षेत्र में लगातार दो दिनों से पछुआ हवा एवं धने कोहरे से आम लोगों की बढ़ाई परेशानी ।ठंड के बढ़ते प्रकोप से क्षेत्र के ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में बर्फीली हवा के चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।इस ठंड से बुढ़े बच्चे बीमार पड़ रहे।ठंड के प्रकोप से बच्चे बुजुर्ग बिमार पड़ रहे हैं। सरकारी अस्पताल एवं प्राइवेट चिकित्सक के यहां भी मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि ठंड के बढ़ते प्रकोप पर स्थानीय प्रखड प्रशासन आलाव की व्यवस्था अब नहीं कर सकी है।जिससे खासकर गरीब असहाय लोगों के सामने पछुआ हवा कहर बनकर बरपा रही है।सुबह शाम ठंड के बढ़ते प्रकोप से मुख्य मार्ग पर गुज़रने वाले राहगीरों की संख्या भी पूर्व की भांति कम हो गयी है। स्थानीय लोगों ने प्रखड प्रशासन से सार्वजनिक जगहों पर सरकारी अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।