Hindi NewsBihar NewsBanka NewsEmployment Fair Organized in Amarpur Livelihood Initiative for Youths

बांका : जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 550 आवेदन पड़े

अमरपुर के फतेहपुर पंचायत में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि यह राज्य सरकार की अच्छी पहल है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में मदद मिलेगी। मेला में 14 कंपनियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 21 Dec 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत कठैल मैदान पर शुक्रवार को जीविका के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ प्रतीक राज, डीपीएम राकेश कुमार, जिला पार्षद सुजाता वैद्य आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बीडीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह पहल काफी अच्छी है जिसमें जीविका के माध्यम से गांव के आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े युवाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़ कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं हैं अब इस क्षेत्र के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। जीविका की क्षेत्रीय समन्वयक चंचला कुमारी ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के 14 काउंटर लगाए गए थे। सभी काउंटर पर बड़ी संख्या में युवक एवं युवतियों ने आवेदन जमा किए। जिसमें स्पीन बिजनेस सर्विस लिमिटेड में सबसे ज्यादा 151 आवेदन तथा एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी एवं हाईली इलेक्ट्रिकल कंपनी के काउंटर पर 96-96 आवेदन पड़े। इसके अलावा अन्य कंपनी के काउंटर पर भी युवाओं ने आवेदन जमा किए। इस मौके पर बीपीएम विकास कुमार, रोजगार प्रबंधक मनोज निराला, एचआर बेबी कुमारी, अभिषेक मिश्र, काशीपति पांडेय, संतोष कुमार, सामुदायिक समन्वयक रंजू कुमारी, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, जयदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें