Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाElections in Dhoraia 38 Candidates Nominate for 14 PACS Four Elected Uncontested

धोरैया: चार पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध हुए निर्वाचित

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड में 14 पैक्स में हो रहे चुनाव को लेकर जमा नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य शुक्रवार को पू

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 23 Nov 2024 01:45 AM
share Share

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड में 14 पैक्स में हो रहे चुनाव को लेकर जमा नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। जमा सभी नामांकन पत्र पूर्ण पाया गया ।संवीक्षा कार्य को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए कुल 38 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।संवीक्षा के क्रम में सभी नामांकन पत्र को स्वीकृत कर लिया गया है।जिसमें कुर्मा पैक्स के अध्यक्ष पद 1, सिझत बलियास से 4, सैनचक से 5, जयपुर से 2, करहरिया से 5, खरौंधा जोठा से 1, महिला बिशनपुर से 1, चलना से 3, लौगाय से 4, घसिया से 3, रणगांव से 1, भेलाय जगतपुर से 3, चंदाडीह से 2 और काठबनगांव बीरबलपुर से 3 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा किया था। वही सदस्य के कोटिवार 154 पदों के विरुद्ध 165 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था। नाम वापसी के बाद अपराह्न में अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। वहीं कुरमा पैक्स से अध्यक्ष पद पर अभय कुमार यादव, खरौंधा जोठा से अरविंद कुमार चौधरी, रणगांव से इंदु आनंद एवं महिला बिशनपुर पैक्स में अध्यक्ष पद पर मंजूर आलम का नामांकन वैध होने के बाद निर्विरोध निर्वाचित हो गये।इन चारों उम्मीदवारों के खिलाफ इस पैक्स (पंचायत) में किसी भी व्यक्ति ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। नाम वापसी के उपरांत निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें