Hindi NewsBihar NewsBanka NewsElderly Man Attacked During Morning Walk in Shambhugan Bihar - Land Dispute Fallout

कसबा गांव में एक अधेड़ को केस उठाने की धमकी दे किया मारपीट

शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के कसबा पंचायत गांव में रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने के दौरान एक अधेड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 12 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
कसबा गांव में एक अधेड़ को केस उठाने की धमकी दे किया मारपीट

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कसबा पंचायत गांव में रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने के दौरान एक अधेड़ को केस उठाने की धमकी देकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी मोहम्मद शाहजहां (60) कसबा गांव के रहने वाले हैं। बताया कि सुबह टहलने निकले तो गांव के ही दो युवक ने अचानक हमला कर दिया। घटना से आहत पीड़ित ने थाना पहुंच थानाध्यक्ष से रक्षा की गुहार लगाई। जख्मी अधेड़ ने गांव के ही मोहम्मद दिलेर एवं मोहम्मद डाबर सहित अन्य लोगों के खिलाफ में पुलिस से शिकायत की है।

बताया कि वर्षों पूर्व जमीनी विवाद था। लेकिन अब जमीनी विवाद नहीं है। बताया कि एक वर्ष पूर्व जमीनी विवाद में हिंसक मारपीट हुई थी। जिसमें प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसका नोटिस दो दिन पूर्व घर पहुंचते ही खलबली मच गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए फिर से दुबारा घटना को अंजाम देने का काम किया। वहीं उक्त दोनों आरोपी ने अपने उपर लगे इल्जाम को गलत बताया है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें