डायवर्जन पर ई रिक्शा के पलटने से चार जख्मी, एक रेफर
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेसर-तारापुर जिलानी पथ के बहोरना गांव के समीप लोहागढ़ नदी के डायवर्सन में एक
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेसर-तारापुर जिलानी पथ के बहोरना गांव के समीप लोहागढ़ नदी के डायवर्सन में एक ई-रिक्शा के पलट जाने से इस पर सवार चार लोग जख्मी हो गए। जिसमें दो महिलाएं एवं दो बच्चे शामिल हैं। जख्मियों में बहोरना गांव की 30 वर्षीया पंचों देवी, 32 वर्षीया कंचन देवी तथा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिन्हें ग्रामीणों की सूचना पर खेसर थाना की डायल 112 की पुलिस ने ग्रामीण पवन, श्रवन, कुणाल, कुमार अभिषेक, रोशन, प्रशांत, भोली, निखिल, गोलू, सदानंद, शिवम आदि युवकों के सहयोग से घायलों को नदी के पानी से बाहर निकाला गया। जहां फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया। इनमें गंभीर रूप से जख्मी पंचों देवी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। जबकि अन्य ज़ख्मियों का इलाज फुल्लीडुमर सीएचसी में किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।