Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाDriver narrowly escaped collision of Scorpio and truck in Amarpur

अमरपुर में स्कार्पियो एवं ट्रक की टक्कर में बाल बाल बचे चालक

अमरपुर (बांका)। निज संवाददाताअमरपुर (बांका)। निज संवाददाता अमरपुर कजरैली पथ पर कुल्हरिया मोड़ के समीप शुक्रवार की अहले सुबह बालू लदे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 15 May 2021 03:54 AM
share Share

अमरपुर में स्कार्पियो एवं ट्रक की टक्कर में बाल बाल बचे चालक

अमरपुर (बांका)। निज संवाददाता

अमरपुर कजरैली पथ पर कुल्हरिया मोड़ के समीप शुक्रवार की अहले सुबह बालू लदे ट्रक एवं स्कार्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने बताया कि स्कार्पियो चालक तेज गति से भागलपुर की ओर से आ रही थी कि अमरपुर से भागलपुर जा रही बालू लदी ट्रक से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रक को भी नुकसान हुआ। दोनों वाहनों के चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। घटना के बाद काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर अमरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों वाहनों को जब्त कर सड़क पर आवागमन सामान्य कराया।

डीसीएलआर ने किया निरीक्षण

धोरैया (बांका)। निज प्रतिनिधि

डीसीएलआर पारुल प्रिया ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया का निरीक्षण किया। बीडीओ अभिनव भारती के साथ डीसीएलआर ने कोविड वार्ड, लेबर रूम ,पेसेंट वार्ड ,ओपीडी ,दवा वितरण कक्ष आदि का जायजा लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनेष कुमार पोद्दार से अब तक कोरोना के एक्टिव केस की जानकारी ली। मौके पर बीसीएम विष्णुदेव कापरी आदि उपस्थित थे।

भूमि विवाद को लेकर मारपीट

कटोरिया (बांका)। निज प्रतिनिधि

कटोरिया थाना क्षेत्र के मोचनावरण गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना को लेकर गांव के नागो यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के संतु यादव, राम यादव, घनश्याम यादव, पांचू यादव एवं हेमलाल यादव पर आवेदक के हिस्से में बने बथान को तोड़फोड़ कर अवैध कब्जा करने एवं मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लॉकडाउन के कारण नहीं हो सकी खरीदारी

कटोरिया (बांका)। निज प्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र में वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के पावन पर्व के रूप में शुक्रवार को मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने घर में ही रहकर भगवान को भोग लगाया। साथ ही अपने व अपने परिवार की मंगल कामना की। इधर लॉकडाउन की वजह से स्वर्णकार की दुकानें, बर्तन की दुकानें, बाइक शोरूम नहीं खुली। व्यवसाइयों का कहना था कि दीवाली एवं धनतेरस की तरह ही अक्षय तृतीया पर बिक्री होती थी। लेकिन प्रशासन से दुकान खोलने को लेकर कोई निर्देश प्राप्त नहीं होने से कारोबार नहीं हो सका। बताया जाता है कि यह तिथि वसंत ऋतु के अंत और ग्रीष्म ऋतु का प्रारंभ का दिन भी है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे घड़े, कुल्हड़, पंखे, छाता, चावल, नमक, घी, खरबूजा, ककड़ी, चीनी, साग, इमली, सत्तू आदि गरमी में लाभकारी वस्तुओं का दान पुण्यकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन कमाया गया पुण्य अक्षय रहता है। इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं।

रेड जोन घोषित कर कोरोना महामारी की रोकथाम की मांग की

फुल्लीडुमर (बांका)। निज प्रतिनिधि

फुल्लीडुमर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य नरेश यादव ने प्रखंड के फुल्लीडुमर एवं भीतिया पंचायत के विभिन्न गांव में कोरोना से हुई सर्वाधिक मौत को लेकर जिला एवं प्रखंड प्रशासन से इस क्षेत्र को रेड जोन घोषित करते हुए गांव में कैंप लगाकर इसकी रोकथाम करने की मांग की है। जिप सदस्य द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यहां की भयावह स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अविलंब इन दोनों पंचायतों को रेड जोन घोषित करते हुए गांव-गांव कैंप लगाकर कोविड जांच, वैक्सीनेशन, सेनीटाइजेशन आदि की पुख्ता व्यवस्था की जानी चाहिए। जिप सदस्य ने बताया कि भीतिया पंचायत के चेंगाखार, भीतिया, नाढ़ा पहाड़, बनरकोल, कठडांड़ आदि एवं फुल्लीडुमर पंचायत के फुल्लीडुमर, धावावरण, धावावरण, उर्दूवारी, तेलियाखार आदि गांव सहित करीब एक दर्जन लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है। जबकि कितने ही देवघर से लेकर भागलपुर अस्पताल में इलाज करा रहे लोग जीवन एवं मौत से जूझ रहे हैं।

कोरोना को लेकर रोजेदारों ने घरों में अदा की ईद की नमाज

चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि

कोरोना वायरस को लेकर लागू लाकडाउन के बीच पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में प्रेम, भाईचारा का पर्व ईद-उल-फितर त्योहार सादगी के साथ सम्पन्न कर हो गयी। गुरुवार की रात चांद दिखने के बाद से ही ईद को लेकर मुबारकबाद देने का दौर शुरू हो गया था। शुक्रवार सुबह लोगों ने घरों में ही परिवार के साथ ईद की नमाज अदा की। अमन-चैन व सबके लिए खुशियां एवं कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ मांगी। मुस्लिम समुदाय के मुख्य गांव सरकण्डा, कुरुमटांड़, जेरुआ, झिलुआ,छींड़ा , सहित अन्य गांवों के लोगों ने ईद की नमाज घरो में अदा की। चान्दन में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, आनंदपुर ओपी में ओपीध्यक्ष जितेन्द्र कुमार एवं सुईया में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय पुलिस जवान के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें