जहर खाए युवक की इलाज के दौरान पटना में हुई मौत
धोरैया के पोठिया गांव में घरेलु विवाद के बाद 30 वर्षीय युवक गौतम कुमार ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिवार द्वारा उसे धोरैया अस्पताल और फिर भागलपुर भेजा गया। अंततः उसे पटना ले जाया गया जहां इलाज के...
धोरैया। शनिवार को प्रखंड क़े पोठिया गांव में घरेलु विवाद में जहर खाए 30 वर्षोय युवक गौतम कुमार की रविवार को पटना में इलाज क़े दौरान मौत हो गयी। मृतक युवक का पटना में पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी क़े अनुसार पोठिया गांव निवासी त्रिवेणी साह का पुत्र बताया गया। गौतम चार भाई में दूसरा था। जो पटवा में मकान किराया लेकर सीएससी सहित ऑनलाइन का कारोबार करता था। मालूम हो की शनिवार को घरेलू विवाद में जहर खाने से गौतम की स्थिति खराब होने लगी जिसे देख परिजन क़े द्वारा धोरैया अस्पताल ले जाया गया जहां धोरैया में युवक क़े हालत को देखते भागलपुर रेफर कर दिया गया। वही परिजन क़े द्वारा गौतम को पटना ले जाया गया जहां पटना में उसकी मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।