एक सप्ताह में चांदन नदी पर होगा डायवर्सन निर्माण शुरू: राजस्व मंत्री
एनएच के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
एनएच के पदाधिकारियों के साथ की बैठकदिये कई निर्देश
बांका। कार्यालय संवाददाता
बांका का लाइफ लाइन कहा जाने वाला चांदन पुल पर आवागमन बंद होने के बाद एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इसको लेकर बांका विधायक सह सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को राजस्व मंत्री ने एनएच के पदाधिकारियों को बुलाकार उनके साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वे तुरंत वैकल्पि रूप में चांदन नदी में डायवर्सन का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यह कार्य शुरू कर दिया जाए ताकि बांका वासियों को इस परेशानी से तत्काल छुटकारा मिले। मंत्री ने बताया कि एनएच 333 ए के अधीन चांदन पुल आता है इस कारण विभाग पुल के समीप ही चांदन नदी पर वैकल्पिक इंतजाम के तौर पर डायवर्सन का निर्माण करेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को विभाग डायवर्सन निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया है। इसे मंगलवार को फाइनल टच देकर टेंडर प्रक्रिया कर दी जाएगी। वहीं अगले एक सप्ताह के अंदर पुल के पास ही डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डायवर्सन निर्माण में लगभग दो माह लगेगा। लेकिन विभाग को कहा गया है कि वह जल्दी इसे पूरा करे। मानसून दस्तक देने के पूर्व निर्माण कार्य पूरा किए जाने का आदेश मंत्री ने एनएच विभाग को दिया है। डायवर्सन दो करोड़ की लागत से बनेगा। डायवर्सन की चौड़ाई सात मीटर एवं लंबाई करीब 700 मीटर होगी। जहां बाइक व छोटी-मोटी कार के परिचालन को अनुमति दी जायेगी। विभागीय अधिकारी ने बताया कि डायवर्सन पर भारी वाहन का परिचालन नहीं होगा। नये पुल निर्माण के बाद ही बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सकेगा। बता दें कि, झारखंड व बंगाल से जोड़ने वाली व लाइफलाइन कहे जाने वाले चांदन पुल के दोबारा धंसने से पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे एक ओर जहां आमलोगों को ढाकामोड़ जाने के लिए सात किलोमीटर के बजाय 30 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का नाता भी टूट गया है। स्थिति यह है कि नदी के समीप बसे गांवों के ग्रामीणों को नदी पार कर अपना घर पहुंचना पड़ रहा है। मौके पर एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।