Hindi NewsBihar NewsBanka NewsDistrict Administration Investigates Ration Supply Delay in Dhoriya

उपभोक्ता को पांच माह से राशन नहीं मिलने की एसडीएम ने गांव पहुंच मामले की जांच

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड के लौगांय पैक्स द्वारा संचालित पीडीएस दुकान से पिछले पांच माह से राशन उपभोक्ता को अनाज नहीं दिए

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 8 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड के लौगांय पैक्स द्वारा संचालित पीडीएस दुकान से पिछले पांच माह से राशन उपभोक्ता को अनाज नहीं दिए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गयी है।इसको लेकर एसडीम अविनाश कुमार ने बुधवार को लौगांय गांव पहुंच राशन उपभोक्ताओं से मिलकर जानकारी ली। गांव पहुंचे एसडीएम ने दर्जनों महिला पुरुष राशन उपभोक्ताओं से इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली।गांव पहुंचे एसडीएम को दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले चार-पांच माह से घर घर जाकर सभी उपभोक्ता से पॉश मशीन पर अंगूठे का निशान ले लिया गया।अंगूठा निशान लेने वक्त कहा गया कि सभी उपभोक्ताओं को जल्द ही अनाज मुहैया करा दिया जाएगा। जहां डीलर क़े बात में आकर लाभुकों ने अंगूठे का निशान दे दिया।लेकिन अब तक अनाज नहीं मिल पाया है। इस बीच नए पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारी सदस्यों का भी चुनाव हो गया है। जहां अध्यक्ष व कार्यकारिणी क़े बीच सामंजस्य नहीं बनने क़े कारण पैक्स द्वारा संचालित पीडीएस दुकान बंद हो जाने से लाभुकों को पिछले पांच माह का अनाज नहीं दिया गया।मालुम हो की गत मंगलवार को लौगांय पैक्स गोदाम में राशन उपभोक्ता ने जमकर हंगामा मचाया था। इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने गांव पहुंच मामले की तहकीकात की।इ स संदर्भ मे एसडीएम ने बताया की गांव पहुंच मामले की जांच की गयी जहां मामला सही पाया गया। मौके पर मौजूद एमओ आभा आनंद को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित दुकान से संबंधित सभी पंजी मुहैया कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि इस संदर्भ में गहराई से जांच पड़ताल करते हुए दोषी पैक्स के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।साथ ही गबन किए गए खाद्यान्न की रिकवरी कराई जाएगी।मौके पर बीडीओ राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें