मैट्रिक के अंक पत्र व क्रॉस लिस्ट का वितरण आज से
2020 के मैट्रिक पास परीक्षार्थी ध्यान दे।
बांका | नगर संवाददाता
जिलेभर के 2020 के मैट्रिक पास परीक्षार्थी ध्यान दे। 4 अगस्त से अंक प्रमाण पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र का वितरण विद्यालय में शुरू हो जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2020 के परीक्षाथियों का अंकपत्र औपबंधिक प्रमाण पत्र क्रॉस लिस्ट डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है। जिसका वितरण कोविद—19 के जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए सोमवार से डीईओ कार्यालय द्वारा संबंधित स्कूल के हेड मास्टर या उनके प्रतिनिधि को कराया जा रहा है। ताकि जिले भर के छात्र छात्राओं को समय रहते अंकपत्र दिया जा सके। जिससे आगे नामांकन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। 2020 में उत्तीर्ण हुए छात्र 4 अगस्त से अपने विद्यालयों में जाकर अंकपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में डीईओ ने बताया कि वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।