पिछले पांच दिनों से मंदार पहुंचे सफाधर्मी विदा हुए
बौंसी। निज संवाददाताबौंसी। निज संवाददाता तीन धर्मों की संगम स्थली मंदार में भारी संख्या संख्या में आए आस्थावान श्रद्धालुओ ने मंगलवार को पवित्र
बौंसी, निज संवाददाता। तीन धर्मों की संगम स्थली मंदार में भारी संख्या संख्या में आए आस्थावान श्रद्धालुओ ने मंगलवार को पवित्र पापहरणी सरोवर में आस्था की डुबकी लगायी। इसके बाद सभी विदा होने लगे। सफाधर्म मंदिर में गुरु माता रेखा हेंब्रम बद्री बाबा सहित अन्य मौजूद थे। देश के विभिन्न प्रांतों से आए सफा धर्मावलंबी पर्वत वंदना के साथ ही अपने अपने घरो के लिए विदा हो गये। मंदार बुरु तुझे प्रणाम कहकर सफाधर्म के श्रद्धालु मंदार से विदा हो गये। जानकारी हो कि देश के विभिन्न प्रांतो से सफाधर्म के श्रद्धालु मंदार आए हुए थे और पापहरणी सरोवर में स्नान कर पर्वत वंदना एवं पर्वत परिक्रमा कर रहे थे इसके बाद सफाधर्म के श्रद्धालु मंदार को प्रणाम कर वापस लौटने लगे। इस अवसर पर पापहरनी में भारी भीड़ उमड़ी। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया और भगवान का दर्शन किया। इस दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना एवं मंदार पर्वत की परिक्रमा करते रहे व काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना भी श्रद्धालुओं ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।