श्रद्धा एवं भक्ति से मनाई जा रही काली पूजा
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में मां काली की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के माहौल में मनाई जा रही है।
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में मां काली की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के माहौल में मनाई जा रही है। गुरुवार की देर रात मां काली का पट खुलते ही दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में लगने लगी। मां काली के गीतों एवं भजनों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। क्षेत्र में 16 जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। अमरपुर बाजार के अलावा कुशमाहा, काशपुर, मकदुमा, कुल्हरिया, मौलानाचक, वासुदेवपुर, बीरमा, भरको, बड़ी भेड़ा, बड़ी जानकीपुर, सलेमपुर, बल्लिकित्ता आदि गांवों में धूमधाम से मां काली की पूजा की जा रही है। कुशमाहा समेत अन्य गांवों में शुक्रवार एवं शनिवार को ग्रामीण कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया जा रहा है। शनिवार को काली मंदिरों में पाठा बलि दी जाएगी। पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पाठा बलि एवं मेला में लगने वाले भीड़ की संभावना को देखते हुए उन्हें नियंत्रित करने की तैयारी की जा रही है। इधर पुलिस ने भी शांतिपूर्ण माहौल में पूजा एवं मेला संपन्न कराने की तैयारी कर ली है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि सभी जगहों पर पुलिस अधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।