स्वयं सहायता समूह के लिए बना भवन हुआ जर्जर, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर के गोला चौक के समीप करीब दो दशक पूर्व बने स्वयं सहायता समूह के लिए ब
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर के गोला चौक के समीप करीब दो दशक पूर्व बने स्वयं सहायता समूह के लिए बने भवन की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो गई है। यह भवन कभी भी धराशाई हो सकता है तथा बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब दो दशक पूर्व स्वयं सहायता समूह को व्यवसाय करने के लिए ट्रायसम भवन का निर्माण कराया गया था। इस भवन में करीब दस कमरे बने हैं। हालांकि इस भवन के कमरे शायद ही कभी स्वयं सहायता समूह को मिलें हों। ट्रायसम भवन के कमरों का उपयोग काफी दिनों तक राजस्व कर्मचारियों ने किया। लेकिन भवन के जर्जर होते ही उन लोगों ने भी कमरा खाली कर दिया। पिछले कुछ वर्षों से ट्रायसम भवन पूरी तरह खाली पड़ा हुआ है। इसमें किसी के नहीं रहने से यह भवन अब खंडहर होने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस भवन से हर वक्त खतरा बना रहता है। यदि इस भवन को गिरा दिया जाए तो यहां काफी जगह बन जाएगी तथा शहर में सड़क किनारे लगी दुकानों को हटा कर इस जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है तथा शहर से अतिक्रमण हटाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।